Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बुलेट ट्रेन से गुजरात और महाराष्ट्र की GDP में होगी ग्रोथ – देवेंद्र फडणवीस

बुलेट ट्रेन से गुजरात और महाराष्ट्र की GDP में होगी ग्रोथ – देवेंद्र फडणवीस

पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने हाई स्पीड बुलेट ट्रेन की नींव रखी. इस मौके पर नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे ने रिमोट दबा कर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया.

Advertisement
  • September 14, 2017 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद. पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने हाई स्पीड बुलेट ट्रेन की नींव रखी. इस मौके पर नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे ने रिमोट दबा कर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. अहमदाबाद के ऐथलेटिक्स स्टेडियम में गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, रेल मंत्री पीयूष गोयल, गवर्नर ओपी कोहली समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. इस मौके पर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. मैं तो ऐसा मानता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस नवभारत की संकल्पना को आज देश के सामने रखा है. वो सिर्फ बुलेट ट्रेन की नींव नहीं रख रहे बल्कि नवभारत की नींव भी रखी जा रही हैं.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि इस बुलेट ट्रेन से पूरे भारत को फायदा होगा. इस प्रोजेक्ट से रोजगार तो मिलेगा ही इसके  साथ ही दोनों राज्यों की जीडीपी में भी ग्रोथ होगी. उन्होंने जापान द्वारा दी गई मदद के लिए जापान पीएम को धन्यवाद दिया. इसी के साथ उन्होंने नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया. फडवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री के वजह से मुबंई में मेट्रो प्रोजेक्ट और ट्रांस हार्बर लिंक प्रॉजेक्ट में भी 30 हजार करोड़ की मदद की है. जिसकी वजह से महाराष्ट्र का विकास हो रहा है. भारत का कोई नजदीकी मित्र कोई है वो जापान है. 
 
कब शुरू होगी बुलेट ट्रेन
सरकार का कहना है कि देश जब स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, उस वक्त देश की पहली बुलेट ट्रेन अपनी सीटी बजा देगी. रेल मंत्री का कहना है कि अन्य रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए इस रूट के काम पूरा होने का इंतजार नहीं किया जाएगा. अन्य रूटों में दिल्ली-कोलकाता, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चंडीगढ़, मुंबई-चेन्नै, मुंबई-नागपुर और दिल्ली-नागपुर हैं. सरकार का कहना है कि देश जब स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, उस वक्त देश की पहली बुलेट ट्रेन अपनी सीटी बजा देगी. रेल मंत्री का कहना है कि अन्य रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए इस रूट के काम पूरा होने का इंतजार नहीं किया जाएगा. अन्य रूटों में दिल्ली-कोलकाता, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चंडीगढ़, मुंबई-चेन्नै, मुंबई-नागपुर और दिल्ली-नागपुर हैं.
 

Tags

Advertisement