अहमदाबाद : अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखने के बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भाषण की शुरुआत नमस्कार से करते हुए कहा कि एक दिन बुलेट ट्रेन पूरे भारत में दौड़ेगी.
आज का दिन ऐताहिसक दिन है, जापान-भारत के संबंधों के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है, जापान पीएम शिंजो आबे ने कहा कि मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है कि मैं भारत की हाई स्पीड रेलवे के पहले कदम के इस क्षण का साक्षी हूं. दो साल पहले इस प्रोजेक्ट का निर्णय लिया गया था.
शिंजो आबे ने कहा कि मेरे दोस्त पीएम मोदी एक दूरदर्शी नेता हैं और उन्होंने न्यू इंडिया का संकल्प लिया है. इस संकल्प के लिए जापान को पार्टनर के रूप में चुना और हम इसका पूरी तरह समर्थन करते हैं. जापान मेक इन इंडिया स्कीम के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ है.
शिंजो आबे ने कहा कि अगर हम एक साथ मिलकर काम करते हैं तो कुछ भी असंभव नहीं है, उन्होंने कहा कि मुझे गुजरात और भारत को बेहद पंसद करता हूं इसीलिए भारत के लिए जो भी हो सकेगा मैं करूंगा.
उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि अगली बार जब आऊंगा, तो पीएम मोदी के साथ बुलेट ट्रेन में बैठकर आऊंगा. शिंजो आबे ने अपने भाषण को खत्म करते हुए कहा- ‘जय इंडिया, जय जापान’.
कब शुरू होगी बुलेट ट्रेन
सरकार का कहना है कि देश जब स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, उस वक्त देश की पहली बुलेट ट्रेन अपनी सीटी बजा देगी. रेल मंत्री का कहना है कि अन्य रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए इस रूट के काम पूरा होने का इंतजार नहीं किया जाएगा. अन्य रूटों में दिल्ली-कोलकाता, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चंडीगढ़, मुंबई-चेन्नै, मुंबई-नागपुर और दिल्ली-नागपुर हैं.
सरकार का कहना है कि देश जब स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, उस वक्त देश की पहली बुलेट ट्रेन अपनी सीटी बजा देगी. रेल मंत्री का कहना है कि अन्य रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए इस रूट के काम पूरा होने का इंतजार नहीं किया जाएगा. अन्य रूटों में दिल्ली-कोलकाता, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चंडीगढ़, मुंबई-चेन्नै, मुंबई-नागपुर और दिल्ली-नागपुर हैं.