Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बुलेट ट्रेन से न्यू इंडिया का सपना होगा पूरा, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार – पीयूष गोयल

बुलेट ट्रेन से न्यू इंडिया का सपना होगा पूरा, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार – पीयूष गोयल

देश की पहली बुलेट ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शिलान्यास कर दिया है. इस मौके पर शिंजो आबे और नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित भी किया. बता दें ये प्रोजेक्ट 2022 तक पूरा हो जाएगा.

Advertisement
  • September 14, 2017 6:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद. देश की पहली बुलेट ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शिलान्यास कर दिया है. इस मौके पर शिंजो आबे और नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित भी किया. बता दें ये प्रोजेक्ट 2022 तक पूरा हो जाएगा. 
 
देश की पहली बुलेट ट्रेन के शिलान्यास के मौके पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये प्रोजेक्ट भारत और जापान के भाईचारे की मिसाल होगी. गोयल ने इस मौके पर महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि एक समय था जब महात्मा गांधी को ट्रेन से निकाला गया था और आज उसी गांधी की धरती पर बुलेट ट्रेन की नींव रखी जा रही है. 
 
 
ये सुविधा आम नागरिकों को सस्ते दरों पर उपलब्ध होगी. जापान की मदद से भारत में बुलेट ट्रेन बनेगी और मेक इन इंडिया प्रोग्राम को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही भारत में बहुत बड़ा परिवर्तन लेकर आएगी. जो मारुति कार ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लेकर आई थी. इस कदम से रेलवे का कायाकल्प हो जाएगा.
 
संबोधित करते हुए गोयल ने आगे कहा कि जब देश में राजधानी एक्सप्रेस लाई गई तो लोगों ने इसकी आलोचना की थी लेकिन आज हर कोई इसमें सफर करना चाहता है.  इस परियोजना से मोदी के न्यू इंडिया का सपना पूरा होगा. इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. 
 
पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला कर के शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने में विश्व का नेतृत्व कर रहा है. बुलेट ट्रेन जैसे प्रोजेक्ट समृद्धि के साथ साथ मोदी जी के न्यू इंडिया का सपने को भी पूरा करेगी.
 
 
इस परियोजना के बारे में पीयूष गोयल ने पहले जानकारी देते हुए बताया था कि लतेज स्पीड वाली बुलेट ट्रेन का किराया किफायती रखा जाएगा. वहीं रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त, 2022 को शुरू करना है.

Tags

Advertisement