Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, जान-माल का नुकसान नहीं

जम्मू-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, जान-माल का नुकसान नहीं

गुरुवार को जम्मू-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी. ये हादसा सुबह 6 बजे हुआ. बता दें ट्रेन का गार्ड कंपार्टमेंट पटरी से उतरा है. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
  • September 14, 2017 3:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. गुरुवार को जम्मू-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी. ये हादसा सुबह 6 बजे हुआ. बता दें ट्रेन का गार्ड कंपार्टमेंट पटरी से उतरा है. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
 
जम्मू-दिल्ली एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन पर दुर्घटना का शिकार हो गई. ये हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर हुआ. राजधानी का आखिरी डिब्बा (गार्ड कोच) पटरी से उतर गया. किसी की जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
 
बता दें पिछले हफ्ते ही एक दिन में दो ट्रेन हादसे होने से बचे थे. पिछले हफ्ते दिल्ली में रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया था.
 
ये भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन को लेकर शिवसेना ने पीएम मोदी पर साधा निशाना  
 
इसी दिन इस हादसे से पहले गुरुवार आज ही हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ये हादसा सोनभद्र के फफराकुंड के पास सुबह करीब 6:25 पर हुआ था. हालांकि उस हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं थी. 

Tags

Advertisement