Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बुलेट ट्रेन को लेकर शिवसेना ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

बुलेट ट्रेन को लेकर शिवसेना ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

इस परियोजना के लिए महाराष्ट्र से जमीन का आवंटन करना पड़ेगा इसीलिए यह बुलेट ट्रेन महाराष्ट्र के किसानों की छाती पर दौड़गी ये तय है.

Advertisement
  • September 14, 2017 2:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : शिवसेना ने बुलेट ट्रेन को लेकर एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के सम्पादकीय में लिखा है कि मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेन के हर रोज बारह बज रहे है फिर भी अब अहमदाबाद से मुंबई बुलेट ट्रेन दौड़ाने वाली है. विदर्भ, मराठवाडा, कोंकण की कई परियोजना बरसों से अधर में लटकी हुई है. महाराष्ट्र के विधयाक और सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र में रेल परियोजनाओं की मांग कर रहे हैं. उन्हें अधर में रखकर बुलेट ट्रेन बिना मांगें मिल रही है. बुलेट ट्रेन निश्चित तौर पर किसी समस्या का समाधान नही है यह पता नही लेकिन यह प्रधानमंत्री का सपना था, उस सपने को पूरा करने के लिए आज शुरुवात हो रही है.
 
सामना ने लिखा कि पंडित नेहरू ने भाखरा नागल से भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर तक कई सार्वजनिक उपक्रम की नींव रखी थी. देश को तकनीकी और विज्ञान आगे जाए इसलिए कई परियोजनाओं का शुभारम्भ किया था क्योंकि देश की जरूरत थी. इन राष्ट्रीय जरूरतों में जपान की अहमदाबाद-मुंबई ट्रेन बैठती है यह एक मुद्दा है.
 
बुलेट ट्रेन सिर्फ चार स्टेशन महाराष्ट्र में है जबकि 8 स्टेशन गुजरात में है. इस परियोजना के लिए महाराष्ट्र से जमीन का आवंटन करना पड़ेगा इसीलिए यह बुलेट ट्रेन महाराष्ट्र के किसानों की छाती पर दौड़गी ये तय है. बुलेट ट्रेन का सपना आम आदमी का नही, वह अमीरों तथा व्यापारी वर्ग के कल्याण का है और इसलिए रेल मंत्री पीयुष गोयल को बनाया गया है.
 
सामना ने लिखा कि गोयल रेल मंत्री ही नही बलाकि बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी हैं. इसका ख्याल पारदर्शी तरीके से रखना आवशयक है. गुजरात में चुनाव सिर पर हैं इसलिए व्यापारी वर्ग को कुछ तो देना ही पड़ेगा. मुंबई की लूट बुलेट ट्रेन के जरिये ना हो.

Tags

Advertisement