प्रद्युम्न के पिता से मिलने पहुंचे मोदी सरकार के मंत्री रामविलास पासवान

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के मासूम प्रद्युम्न की हत्या के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान बुधवार को प्रद्युम्न के परिवार से मिलने पहुंचे. प्रद्युम्न के पिता ने मीडिया के सामने ही उनसे कहा कि वो गुड़गांव पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और इस वजह से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. रामबिलास पासवान ने कहा कि गुरुग्राम में प्रधुम्न हत्याकांड ने अंदर तक हिला दिया है. आरोपियों को जितनी सजा दी जाए उतनी कम है. सीएम मनोहरलाल से बात करके मैंने कहा है कि उचित कार्यवाई की जाए. सीएम से सीबीआई जांच के बारे में भी बात हुई है. सीएम ने सही जांच और न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.
गुड़गांव पुलिस ने 20 टीचर्स से की पूछताछ
इस बीच गुड़गांव पुलिस और SIT ने रेयान स्कूल के करीब 20 टीचर्स को पूछताछ के लिए बुलाया था. ये सभी टीचर्स स्कूल पहुंचे जहां उन सभी से पूछताछ की गई. पुलिस ये जानना चाहती थी कि जब प्रद्युम्न का मर्डर हुआ तब कौन सा टीचर कहा था और उसने क्या-क्या देखा या सुना? पूछताछ के बाद पुलिस ने टीचर्स को जाने दिया लेकिन उनके चेहरे पर दहशत थी. स्कूल के बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.
क्या है मामला ?
हरियाणा के गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे प्रद्युमन की हत्या कर दी गई थी. प्रद्युमन की बॉडी टॉयलेट में मिली थी. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि 8 महीने पहले ही आरोपी अशोक स्कूल में कंडक्टर की नौकरी पर लगा था.  अशोक ने बताया कि मेरी बुद्धि खराब हो गई थी. मैं स्कूल के बच्चों के टॉयलेट में था. वहां मैं गलत काम कर रहा था. तभी वह बच्चा आ गया. उसने मुझे गलत काम करते देख लिया. सबसे पहले तो मैंने उसे धक्का दिया. फिर अंदर खींच लिया. वह शोर मचाने लग गया, इससे मैं काफी डर गया. फिर मैंने बच्चे को दो बार चाकू से मारा और उसका गला रेत दिया.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे प्रद्युम्न के पिता
प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने 11 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन लगाई थी, जिसे कोर्ट स्वीकार कर लिया था. वरुण ने केस की जांच सीबीआई से कराए जाने और स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी करने की मांग की है. वरुण के वकील सुशील टेकरीवाल ने सुनवाई के बाद कहा कि कोर्ट की निगरानी में सीबीआई इस मामले की जांच करे, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके.
सबूत मिटाने की कोशिश की
प्रद्युम्न केस में पुलिस ने कोर्ट में बताया था कि हत्या की वारदात के बाद स्कूल के अधिकारियों ने कुछ सबूत मिटाने की कोशिश की. दरअसल पुलिस के मुताबिक प्रद्युमन की वाटर बोतल पर खून के निशान मिले थे. लेकिन स्कूल के टीचर ने बच्चों से कहकर वाटर वॉटल धुलवा दिए. ये बात स्कूल के बच्चों के बयान में भी सामने आई थी. स्कूल के बच्चों ने बताया था कि टीचर ने उनसे कहा था कि वो प्रद्युमन की वाटर बॉटल और लंच बॉक्स को पानी से धो दें. इस मामले की जांच कर रही हरियाणा पुलिस भी सवालों के घेरे में है, हत्या की थ्योरी को लेकर आरोपी कंडक्टर और पुलिस के बयानों में बड़ा अंतर है.
admin

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

56 minutes ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

2 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

3 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

5 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

6 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

6 hours ago