नई दिल्ली: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दो दिन के भारत दौरे पर भारत पहुंच चुके हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी पीएम की अगवानी की. आबे पीएम मोदी के साथ ऐतिहासिक सीदी सैयद मस्जिद गए. अहम बात ये थी कि मोदी खुद गाइड बनकर शिंजो आबे को मस्जिद घुमा रहे थे और जानकारी दे रहे थे.
जापानी पीएम के दौरे के मद्देनजर गुजरात को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शिंजो आबे जब अहमदाबाद पहुंचे तो मोदी ने गर्मजोशी के साथ गले लगकर उनका स्वागत किया था. एयरपोर्ट से साबरमती तक 8 किलोमीटर लंबा रोड शो रखा गया. ऐसा पहली बार हुआ जब पीएम मोदी किसी विदेशी पीएम के साथ रोड़ शो किया. पीएम मोदी और जापानी पीएम के रोड़ शो के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
रोड शो के दौरान सड़क के किनारे अलग अलग राज्यों के डांसर परफॉर्म करते दिखे. भारत दौरे पर आए जापानी पीएम शिंजो आबे और पीएम मोदी साबरमती आश्रम पहुंचे. वहां उन्होनें बापू की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए. पीएम मोदी ने शिंजो आबे को बापू का चरखा दिखाया, जो साबरमती आश्रम में रखा है. साथ ही शिंजो को चरखा और बापू की आत्मकथा भेंट की.
आबे के साथ मोदी के रोड शो का मतलब समझिए ! भारत-जापान दोस्ती का नया दौर कितना खास ? आज इसी पर होगी महाबहस.
(वीडियो में देखें पूरा शो)