पहली बार देश की किसी मस्जिद में पहुंचे PM मोदी, भारतीय रंग में दिखे जापानी PM

अहमदाबाद: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दो दिन के भारत दौरे पर भारत पहुंच चुके हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी पीएम की अगवानी की. आबे पीएम मोदी के साथ ऐतिहासिक सीदी सैयद मस्जिद गए. पीएम मोदी और पीएम आबे के दौरे को लेकर मस्जिद को बेहद शानदार तरीके से सजाया गया है. ऐसा पहली बार हुआ जब पीएम मोदी देश की किसी मस्जिद में गए.

16वीं शताब्दी में बनी सीदी सैयद मस्जिद जालीदार नक्काशी के लिए मशहूर है. इस मस्जिद को सीदी सैयद की जाली के नाम से भी जाना जाता है. मस्जिद को खुबसूरती को निखारने के लिए मस्जिद के अधिकारियों के साथ-साथ अहमदाबाद म्यूनिसिपल कमिश्नर और पुरातात्त्विक सर्वे विभाग ने काफी मेहनत की है.
बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले साल 2015 में जब यूएई के दौरे पर गए थे तब अबु धाबी के मशहूर शेख जायद मस्जिद भी पहुंचे. मोदी की वो तस्वीर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया था. इसके बाद पीएम मोदी अपने म्यांमार दौरे में अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की यंगून स्थित मजार पर गए थे.
बता दें कि गुजरात सल्तनत के दौरान 1573 में ये मस्जिद बनी थी. जो पत्थरों पर नक्कासी के लिए मशहूर है. खासकर इस मस्जिद में बने ‘जाली पेड़’ पूरी दुनिया में मशहूर हैं. मस्जिद की इमारत पीले पत्थरों से बनी है, जो इंडो-इस्लामिक वास्तुकला पर आधारित है. फिलहाल ये मस्जिद दुनियाभर से आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद है.
अहम बात ये थी कि मोदी खुद गाइड बनकर शिंजो आबे को मस्जिद घुमा रहे थे और जानकारी दे रहे थे. इस मस्जिद की खास बात है कि शाम के वक्त जब ढलते सूरज की किरणें मस्जिद की जाली से निकलती हैं तो वो नजारा अद्भुत होता है.
जापानी पीएम के दौरे के मद्देनजर गुजरात को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शिंजो आबे जब अहमदाबाद पहुंचे तो मोदी ने गर्मजोशी के साथ गले लगकर उनका स्वागत किया था. एयरपोर्ट से साबरमती तक 8 किलोमीटर लंबा रोड शो रखा गया. ऐसा पहली बार हुआ जब पीएम मोदी किसी विदेशी पीएम के साथ रोड़ शो किया. पीएम मोदी और जापानी पीएम के रोड़ शो के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
रोड शो के दौरान सड़क के किनारे अलग अलग राज्यों के डांसर परफॉर्म करते दिखे. भारत दौरे पर आए जापानी पीएम शिंजो आबे और पीएम मोदी साबरमती आश्रम पहुंचे. वहां उन्होनें बापू की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए..पीएम मोदी ने शिंजो आबे को बापू का चरखा दिखाया, जो साबरमती आश्रम में रखा है. साथ ही शिंजो को चरखा और बापू की आत्मकथा भेंट की.
रात्रि भोजन के लिए पीएम शिंजो आबे के लिए करीब 100 तरह के व्यंजन बनाए गए हैं. रात को पीएम आबे वस्त्रापुर के हयात होटल में करेंगे. गुरूवार सुबह करीब दस बजे पीएम मोदी और पीएम आबे साबरमती रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
admin

Recent Posts

11 बजे तक झारखंड में बंपर वोटिंग, महाराष्ट्र में धीमी रफ़्तार, जानें अब तक वोटिंग प्रतिशत

बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…

32 minutes ago

सुबह उठते ही भूलकर भी नहीं देखनी चाहिए ये 3 चीजें, हो सकता है मुश्किलों से सामना

नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…

35 minutes ago

JCB पर निकाली दूल्हे की बारात,कागज की तरह उड़ाए लाखों रुपये, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…

37 minutes ago

पाकिस्तान में विराट कोहली… चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच शोएब अख्तर ने दिया चौंकाने वाला बयान

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…

37 minutes ago

हरकतों से बाज नही आ रहा कनाडा, भारत की यात्रा कर रहे लोगों की हो विशेष जांच, ट्रूडो का नया ऐलान

भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…

38 minutes ago

विनोद तावड़े मामले में संजय सिंह का हैरान करने वाला बयान, कहा ये पैसा तो..

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…

48 minutes ago