J&K: हिजबुल मुजाहिद्दीन में युवाओं जोड़ने वाला वॉन्टेड इश्तियाक वानी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में बारामूला पुलिस ने इश्तियाक वानी नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह शख्स पुलिस की सूची में वांटेड था, जो हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करता था. इसके ऊपर आरोप है कि वो बड़े पैमाने पर घाटी के युवाओँ को हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने के लिए उकसाता था.

Advertisement
J&K: हिजबुल मुजाहिद्दीन में युवाओं जोड़ने वाला वॉन्टेड इश्तियाक वानी गिरफ्तार

Admin

  • September 13, 2017 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में बारामूला पुलिस ने इश्तियाक वानी नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह शख्स पुलिस की सूची में वांटेड था, जो हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करता था. इसके ऊपर आरोप है कि वो बड़े पैमाने पर घाटी के युवाओँ को हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने के लिए उकसाता था. 
 
पुलिस के मुताबिक, इश्तियाक अहमद वानी गौशबुघ पट्टन निवासी फारुक अहमद वानी का बेटा है. इश्तियाक के पट्टन और पलहल्लन इलाके के युवाओँ को हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने के लिए उकसाता था, और मोटिवेट करता था. 
पुलिस ने कहा कि हिजबुल का कंट्रोलर इस इलाके में बड़ी संख्या में युवाओँ की भर्रती करने के फिराक में था. कारण कि उसके कई सारे मिलिटेंट्स घाटी में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मार गिराये गये हैं. 
 
पुलिस के मुताबकि, बारामुला पुलिस ने करीब 10 युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल होने से बचाया गया है और उन्हें परिवार के हवाले सौंप दिया गया है. 
 

Tags

Advertisement