नई दिल्ली. दो सौ और पचास रुपये का नया नोट जारी करने के बाद अब सरकार 100 रुपये का सिक्का जारी करेगी. इसके साथ ही 5 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया जाएगा. इन सिक्को को एम जी रामचंद्रन की जन्मशताब्दी के मौके पर जारी किया जायेगा.
मीडिया के मुताबिक सौ रुपये का नया सिक्का 44 मिलीमीटर का होगा. इसका वजन 35 ग्राम होगा. इसके अगले भाग पर अशोक स्तंभ होगा. इसके एक ओर भारत और एक ओर इंडिया लिखा होगा. इसके नीचे अंकों में 100 लिखा होगा. सिक्के के पिछले भाग पर एमजी. रामचंद्रन की फोटो होगी. फोटो के नीचे 1917-2017 लिखा होगा.
बता दें पांच रुपये का सिक्का 23 मिलीमीटर का होगा. इसका वजन 6 ग्राम का होगा. इसके इस के अगले भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. अशोक स्तंभ एक ओर भारत और एक ओर INDIA लिखा होगा.
गौरतलब है कि मरुथुर गोपालन रामचंद्रन एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और राजनेता थे. तमिल सिनेमा में 30 साल से अधिक समय तक राज करने वाले एमजी रामचंद्रन ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया. इन्होंने ही एआईएडीएमके पार्टी की नींव रखी थी.
ये भी पढ़ें– PoK के अखबार का दावा, 70 फीसदी लोग चाहते हैं पाकिस्तान से आजादी, अखबार बंद