Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एयर एशिया का फेस्टिवल धमाका, देश और विदेश के सफर पर मिल रही भारी छूट

एयर एशिया का फेस्टिवल धमाका, देश और विदेश के सफर पर मिल रही भारी छूट

नई दिल्ली: फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही एयर एशिया ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स का ऐलान किया है. एयर एशिया इंडिया बिग सेल के तहत केवल 1099 रुपये में टिकट की पेशकश कर रहा है. एयर एशिया की वेबसाइट के अनुसार इस ऑफर के तहत यात्री 01 मार्च 2018 से 21 नवंबर 2018 के बीच यात्रा कर सकते हैं लेकिन टिकट कि बुकिंग 17 सितंबर 2017 तक करनी होगी.

Advertisement
  • September 12, 2017 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही एयर एशिया ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स का ऐलान किया है. एयर एशिया इंडिया बिग सेल के तहत केवल 1099 रुपये में टिकट की पेशकश कर रहा है. एयर एशिया की वेबसाइट के अनुसार इस ऑफर के तहत यात्री 01 मार्च 2018 से 21 नवंबर 2018 के बीच यात्रा कर सकते हैं लेकिन टिकट कि बुकिंग 17 सितंबर 2017 तक करनी होगी. 
 
 
एयर एशिया बिग सेल के तहत अब आप बेंगलुरु से हैदराबाद का सफर केवल 1099 रुपए में कर सकते हैं. जबकि हैदराबाद से कोची 1499 रुपये में, कोलकाता से नई दिल्ली 2699 रुपए में और बेंगलुरु से चंडीगढ़ तक का सफर 3199 रुपए में कर सकते हैं.
 
इसके अलावा विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए भी इस बिग सेल में काफी सारे ऑफर हैं जिसमें कोलकाता से जोहर बहुर का सफर केवल 3699 रुपये में कर सकते हैं. जबकि तिरुचिरापल्ली से बैंकॉक – डॉन मुआंग 3599 रुपए में, नई दिल्ली से बाली के लिए 6945 रुपये में और मुंबई से कुआलालंपुर तक का सफर केवल 4900 रुपए में करना का मौका मिल रहा है.
 
 
इस ऑफर के टिकट पहले आओ-पहले पाओ के बेसिस पर मिलेगी. हालांकि यह ऑफर केवल चुनिंदा रूट पर उपलब्ध है लेकिन कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि जितना जल्दी ग्राहक अपनी टिकट को बुक करेंगे उनको उतना ही बड़ा सरप्राइज मिलेगा.
 

Tags

Advertisement