Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमेरिका में बोले राहुल, 2012 में कांग्रेस में आया था अहंकार, लोगों से संवाद भी बंद था

अमेरिका में बोले राहुल, 2012 में कांग्रेस में आया था अहंकार, लोगों से संवाद भी बंद था

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में छात्रों के साथ संवाद में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी है. राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए-2 की सरकार में कांग्रेस पार्टी में अहंकार आ गया था. लोगों से संवाद भी बंद था.

Advertisement
  • September 12, 2017 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बर्कले: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में छात्रों के साथ संवाद में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी है. राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए-2  की सरकार में कांग्रेस पार्टी में अहंकार आ गया था. लोगों से संवाद भी बंद था. राहुल गांधी ने यूनिवर्सिटी के छात्रों के सामने भारत के इतिहास, राजनीति, गरीबी और राजनीति के साथ-साथ और भी कई मुद्दों पर बोले. उन्होंने कहा कि 2004 में पार्टी ने जो विजन स्थापित किया था, वह भी एक दशक के लिए काफी अच्छा था. उन्होंने कहा जो भी पार्टी भारत में दस साल से सत्ता में है उसमें समस्या होगी. यह स्वभाविक है. हमारा विजन भी अच्छा था लेकिन साल 2010-11 के आसपास वो ठीक से काम नहीं कर रहा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पुनर्निर्माण के लिए एक ऐसा विजन तैयार करने की जरूरत है जिसे की आगे जाकर भारत उसका उपयोग कर सके. साथ ही राहुल गांधी ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास में गिरावट आज चिंता का विषय है और इससे देश में रोष बढ़ रहा है. 
 
बता दें कि बर्कले यूनिवर्सिटी के स्टुडेंट्स को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी 1949 में संबोधित किया था जब वो भारत के प्रधानमंत्री थे. राहुल गांधी अमेरिका के दो सप्ताह के दौरे पर पहुंचे हैं. सैन फ्रांसिस्को के बाद में सिलिकॉन वैली के एंटरप्रेन्योर्स से मिलने के बाद लॉस एंजिल्स जाएंगे. राहुल एस्पेन इंस्टीट्यूट भी जा सकते हैं. लॉस एंजिल्स के बाद राहुल वाशिंगटन डीसी और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी भी जाएंगे. राहुल का आखिरी सार्वजनिक कार्यक्रम न्यूयॉर्क में होगा जहां वो मैरियट होटल में करीब 1900 भारतीय प्रवासियों की सभा को संबोधित करेंगे.

Tags

Advertisement