नई दिल्ली: कल पीएम मोदी ने पान की पीक थूककर गंदगी करने वालों को वंदेमातरम का क्या हक जैसे सवाल उठाए थे तो आज मंगलवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इंटरनेट पर गंदगी फैलाने वालों को लपेट लिया. मोहन भागवत ने साफ कहा कि बिलो द बेल्ट हिट करना गलत है, इस तरह के एग्रेसिव बिहेवियर या ट्रॉलिंग को संघ कतई समर्थन नहीं करता. मोहन भागवत ने बयान इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में आज दिया.
इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन को कभी बीजेपी नेता राम माधव ने खड़ा किया था, और ये सातवीं ब्रेकफास्ट ब्रीफिंग थी. जिसमें मोहन भागवत के साथ साथ इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन के डायरेक्टर और एमओएस सिविल एविएशन जयंत सिन्हा भी मौजूद थे.
इस दौरान राम माधव के साथ साथ प्रसार भारती चैयरमेन ए सूर्या प्रकाश भी कार्यक्रम में थे. ये ब्रेकफास्ट ब्रीफिंग दिल्ली के क्लेरेजिज होटल में आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम के जरिए मोहन भागवत ने कई देशों के डिप्लोमेट्स के सीधे सवालों के जवाब दिए. दरअसल संघ को लेकर उनके मन में जो उत्सुकताएं थीं, उसके जवाब इस कार्यक्रम में उन्हें सीधे संघ प्रमुख से ही पूछने का मौका मिल गया.
एक डिप्लोमेट ने जब सोशल मीडिया पर ट्रॉलर्स का मुद्दा उठाया तो मोहन भागवत ने ये जवाब देकर संघ का स्टैंड क्लीयर कर दिया कि ट्रोलर्स को संघ का सपोर्ट नहीं है. इतना ही नहीं एक सवाल ये भी हुआ कि संघ बीजेपी को ऑर्डर देता है या बीजेपी संघ को.
तो भागवता का जवाब था कि ना तो संघ बीजेपी को चलाता है और ना ही बीजेपी संघ को, सभी स्वंयसेवक होने के नाते एक दूसरे से सलाह लेते देते रहते हैं, लेकिन हर संगठन की अपनी इंडिपेंडेंट फंक्शनिंग है. संघ का उद्देश्य बताते हुए मोहन भागवत ने ये भी कहा कि बिना किसी भेदभाव के, राष्ट्र में एकरूपता और विश्व में एकरूपता ही संघ का उद्देश्य है.
इस दौरान संघ प्रमुख ने ये भी बताया कि संघ इस वक्त देश में 1 लाख 70 हजार सेवा के प्रोजेक्ट्स चला है, जो हैल्थ, एजुकेशन, रूरल डेवलपमेंट आदि से सम्बंधित हैं. मोहन भागवत ने सारे डिप्लोमेट्स से अपील की, उन सबको उन प्रोजेक्ट्स की विजिट करनी चाहिए औऱ जमीनी हकीकत मौके पर जाकर देखनी चाहिए.