नई दिल्ली. बीजेपी की युवा मोर्चा ने जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा को लीगल नोटिस भेजा है. ये लीगल नोटिस गुहा को सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या को संघ से जुड़ने को लेकर भेजा गया है. बीजेपी द्वारा दिये गए नोटिस में कहा गया है कि इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने RSS और बीजेपी बदनाम करने की कोशिश की है. लीगल नोटिस को कर्नाटक बीजेपी युवा मोर्चा के सचिव करुणाकर खासले की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. इस मामले बिना शर्त माफी नहीं मांगने पर सिविल या आपराधिक मुकदमे की धमकी दी गई है. नोटिस के अनुसार गुहा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दाभोलकर, पनसारे और कलबुर्गी की तरह ही गौरी लंकेश के हत्यारे भी संघ परिवार से जुड़े हो सकते हैं. रामचंद्र गुहा ने इस नोटिस मामले में ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. गुहा ने लिखा है कि आज भारत में स्वतंत्र लेखकों और पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है. केवल यही नहीं बल्कि उनकी हत्या हो रही है, लेकिन हम इस पर चुप्प नहीं रहेंगे.
इस ट्वीटर के बाद गुहा ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि किसी किताब या लेख में कही गई बातों का जवाब लेख या किताब के जरिये ही दिया जा सकता है. लेकिन हम अब वाजपेयी के भारत में नहीं रह रहे हैं.