Advertisement

राम रहीम का लखनऊ वाला लाश कनेक्शन क्या है ?

दुष्कर्म के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद पूरे देश में चर्चा के केंद्र में आये बाबा राम रहीम के डेरे की कहानियों से लखनऊ के भी तार जुड़ते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
  • September 11, 2017 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: दुष्कर्म के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद पूरे देश में चर्चा के केंद्र में आये बाबा राम रहीम के डेरे की कहानियों से लखनऊ के भी तार जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. हरियाणा में वहां के स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने सिरसा के गुरमीत राम रहीम सिंह के डेरा से लखनऊ के एक मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर भेजे गए शवों के मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस आदेश के बाद लखनऊ की एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. हालांकि कोई खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.
 
हरियाणा में वहां स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य महानिदेशक सतीश अग्रवाल को इस बात की जल्द जांच करने को कहा है जिसमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डेरे से करीब 14 शवों को लखनऊ के किसी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था. बताया जा रहा है कि लखनऊ के एक मेडिकल कॉलेज को डेरे ने 14 डेड बॉडी दान में दी थी. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक कमेटी ने लखनऊ के जीसीआरजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के दस्तावेजों की जांच की तो मामले का खुलासा हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2017 से अगस्त 2017 के बीच 14 लाशें भेजी गई. इन लाशों के साथ न तो कोई डेथ सर्टिफिकेट था और न ही सरकारी अनुमती.
 
फिलहाल इस ताजा खुलासे के बाद उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रतिक्रिया और कार्रवाई का इंतजार है. वैसे तो मेडिकल कॉलेजों को शरीर दान दिये जाने की प्रक्रिया सामान्य है लेकिन बिना अनुमती के गैर प्रान्त से शव स्वीकार किया जाना बड़ा मसला है, उसके बाद तो यह जरूरी हो गया है कि मामले की जांच करते हुये पूरा सच सामने लाया जाये.

Tags

Advertisement