Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब वसंत कुंज के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में उठा सुरक्षा का सवाल, शिकायत दर्ज

अब वसंत कुंज के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में उठा सुरक्षा का सवाल, शिकायत दर्ज

हरियाणा के गुरुग्राम में घटी घटना के बाद दिल्ली के वसंत कुंज के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
  • September 11, 2017 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हरियाणा के गुरुग्राम में घटी घटना के बाद दिल्ली के वसंत कुंज के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल के सभी स्टॉफ का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए. शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल को वेरिफिकेशन फॉर्म दिए हैं और कहा है कि जल्द इसे भरकर जमा करवाएं. साथ ही दिल्ली सरकार ने भी राजधानी में सभी स्कूलों के कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराने का फैसला किया है. दिल्ली के सभी स्कूलों को तीन हफ्ते के अंदर पुलिस पुलिस वेरिफिकेशन का फैसला किया है.
 
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री औक शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकारी हो या प्राइवेट सभी स्कूलों को अपने स्टॉफ का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना होगा. जो स्कूल ऐसा नहीं करते हैं, इससे बचते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी. सिसोदिया ने यह भी बताया कि सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में क्लासरूम में सीसीटीवी लगेगा.  रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या और दिल्ली के शाहदरा स्थित गांधी नगर इलाके में एक प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आने पर ये निर्देष दिए हैं. रेयान स्कूल के प्रबंधन से पूछताछ करने हरियाणा पुलिस का एक दल मुंबई पहुंचा गया है. सूत्रों की माने तो इस वक़्त हरियाणा पुलिस की टीम कांदीवली के हेड ऑफ़िस में मौजूद है लेकिन इस कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं कर रहा है.
 
बता दें कि गुड़गांव के प्रद्युम्न हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और हरियाणा सरकार के साथ CBI और CBSE को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी से 3 हफ्ते में पूछा है कि प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच सीबीआई से क्यों ना कराई जाए. सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि वो पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराए. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट प्रद्युम्न के पिता की ओर से दायर सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा था. उधर हरियाणा पुलिस ने कोर्ट में माना है कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल की लापरवाही से ही प्रद्युम्न की हत्या हुई. हरियाणा पुलिस ने कोर्ट में माना कि स्कूल की ओर से प्रद्युम्न हत्याकांड में सबूत मिटाने की कोशिश की गई. 
 

Tags

Advertisement