श्रीनगर: चार दिन की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर गए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को बॉर्डर के आसपास रहने वाले लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बॉर्डर के पास रह रहे लोगों का बॉर्डर की सुरक्षा में अहम योगदान होता है. गृहमंत्री ने सीमावर्ती इलाकों के पास रहने वाले लोगों ने कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि देश आपका ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर जबतक देश के स्थाई निवासी नहीं रहेंगे तबतक दुश्मन कभी भी कब्जा कर सकता है.
बॉर्डर के पास रह रहे लोगों की सराहना करते हुए भारत का सबसे बड़ा स्ट्रेटजिक असेट बॉर्डर के लोग हैं. उन्होंने कहा ‘में सिर्फ आश्वासन नहीं देता क्योंकि इस से लोगो का विश्वास राजनीती से उठा है, मगर मैं यह जरूर कहूंगा कि मैं लोगो के हर मुमकिन मदद करूंगा. गृहमंत्री ने आगे कहा कि ‘हमने सीमा पर पाकिस्तान की गोलीवारी में मरने वालों का मुआवजा 1 लाख से पांच लाख कर दिया है.
इसके अलावा 50 फीसदी से ज्यादा डिसब्लिटी वालो को भी 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीमापार से फायरिंग लोगो के लिये परेशानी का सबब है लेकिन भारत कोई कमजोर देश नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत एक ताकतवर देश बन गया है. उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत ताकतवर हुआ है और अब जल्द ही पाकिस्तान को भी सीमापार फायरिंग बदं करनी होगी
राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा सुरक्षाबलों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि पहली गोली अपनी तरफ से नहीं चलनी चाहिए और अगर उनकी तरफ से फायरिंग होती है तो गोलियों की गिनती नहीं होनी चाहिए. उन्होंने एलान किया कि कश्मीर में 5 इंडियन रिजर्व पुलिस की भर्ती की जाएगी जिसमें बॉर्डर पर रहने वाले 60 फीसदी युवाओं को प्राथमिक्ता दी जाएगी. इसके अलावा BSF, CRPF, CISF और अन्य पैरा मिल्ट्री फोर्सेज में भी सीमा के आसपास रहने वाले नौजवानों को प्राथमिक्ता दी जाएगी.