रेयान स्कूल की वसंत कुंज ब्रांच के खिलाफ बच्चों के पेरेंट्स ने की शिकायत, कहा- CCTV काम नहीं करते

गूरूग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युमन की हत्या मामले ने अब काफी व्यापक रूप ले लिया है. रेयान स्कूल ना केवल प्रद्युमन मामले में घिर चुका है बल्कि अब स्कूल की वसंत कुंज ब्रांच भी मुश्किल में नजर आ रही है.

Advertisement
रेयान स्कूल की वसंत कुंज ब्रांच के खिलाफ बच्चों के पेरेंट्स ने की शिकायत, कहा- CCTV काम नहीं करते

Admin

  • September 11, 2017 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : गूरूग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युमन की हत्या मामले ने अब काफी व्यापक रूप ले लिया है. रेयान स्कूल ना केवल प्रद्युमन मामले में घिर चुका है बल्कि अब स्कूल की वसंत कुंज ब्रांच भी मुश्किल में नजर आ रही है.
 
रेयान स्कूल की वसंत कुंज ब्रांच में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने वसंत कुंज थाने में स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पेरेंट्स ने शिकायत की है कि स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे काम ही नहीं करते हैं, मैनहोल खुला है और स्कूल में टॉयलेट की कमी जैसी कई खामियों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है.
 
पेरेंट्स का कहना है कि वो सब डरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल के साथ अभिभावकों की बैठक भी हुई लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है.
 
 
रेयान स्कूल की वसंत कुंज ब्रांच एक बार पहले भी सुर्खियां बन चुकी है. इससे पहले 30 जनवरी 2016 में 6 साल के एक बच्चे दिव्यांश की लाश स्कूल के वाटर टैंक में पड़ी मिली थी.
 
बता दें कि गुरूग्राम के रेयान पब्लिक स्कूल के बाथरूम में 7 साल के प्रद्युम्न का शव मिलने के बाद से ही स्कूल विवादों में घिरता जा रहा है. रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधन के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. 
 

Tags

Advertisement