नई दिल्ली : कार्ति चिदंबरम को लुक आउट सर्कुलर मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट राहत नही मिली है. 18 सितंबर तक लुक आउट सर्कुलर बना रहेगा. वहीं सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि कार्ति के खिलाफ जांच जारी है. उनकी विदेशों में करीब 25 संपत्तियां हैं और जांच अभी नाजुक दौर में हैं. इसलिए लुक आउट सर्कुलर पर किसी तरह की रोक नही लगाई जाए.
वहीं कार्ति की ओर से कहा गया कि सीबीआई जांच के नाम पर उन्हें, उनके पिता और मां को प्रताडित किया जा रहा है. सीबीआई के सारे आरोप बेबुनियाद हैं और बे सिर पैर के हैं. उनकी व परिवार की सारी संपत्तियों का ब्यौरा आयकर विभाग के पास है. अगर विदेशों में उनकी कोई भी संपत्ति है तो उसे सरकार जब्त कर ले. इन आरोपों का लुक आउट सर्कुलर से कोई लेना देना चाहिए.
पिछली सुनवाई में सीबीआई ने कहा था कि कार्ति के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के पीछ ठोस वजह है. उनकी विदेशों में कई जगह संपत्ति है और एक नहीं बल्कि कई कंपनियों में शेयर हैं. वहीं कार्ति की ओर से कहा गया कि वह सीबीआई से जांच में सहयोग कर रहे हैं.
18 अगस्त को कोर्ट ने कार्ति चिदम्बरम को 23 अगस्त को सीबीआई मुख्यालय में पेश होने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति को जरूरी दस्तावेजों के साथ सीबीआई मुख्यालय में जाने के लिए कहा था. कार्ति इस दिन सीबीआई पूछताछ में शामिल हुए थे. सीबीआई इस मामले की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी.