हैदराबाद : गुरुग्राम के रेयान स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि हैदराबाद के स्कूल में एक छात्रा के साथ सजा के नाम पर शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है. एक महिला टीचर ने छात्रा को सही यूनिफॉर्म नहीं पहनने के नाम पर सजा के रूप में लड़कों के टॉयलेट में खड़ा कर दिया.
छात्रा ने बताया कि उसकी मां ने उसका यूनिफॉर्म धोया था. वह सूख नहीं पाया था इसलिए वह सिविल ड्रेस में स्कूल चली गई. छात्रा ने बताया कि उसके पैरेंट्स ने सिविल ड्रेस पहनकर स्कूल आने के कारण के बारे में डायरी में लिख भी दिया है. इसके बावजूद टीचर ने उसकी बात नहीं सुनी और उसे लड़कों के टॉयलेट में लेकर चली गईं.
इस मामले में एक बाल अधिकार कार्यकर्ता ने केस दर्ज करने की मांग की है. वहीं हैदराबाद के एक स्कूल में हैरान करने वाली दी गई सजा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस हादसे के बाद पीड़ित बच्ची इतनी डर गई है कि उसने स्कूल जाने से इनकार कर दिया है.