नई दिल्ली. रेप के मामले में जेल में की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली भगोड़ी बेटी हनीप्रीत पुलिस की आंखों में धूल झोंक कई दिनों से फरार है. हरियाणा पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक, हनीप्रीत नेपाल भागने का प्रयास कर सकती है.
हनीप्रीत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लुकआउट नेटिस भी जारी किया है. आशंका जताई जा रही है हनीप्रीत नेपाल भागने की तैयारी में है. इसी बात को देखते हुए नेपाल बार्डर से लगे यूपी के तमाम जिलों में हनीप्रीत के गली-गली पर पोस्टर लगाया गया है.
इतना ही नहीं, हनीप्रीत के भागने की सूचना के मद्देनजर नेपाल बॉर्डर के करीब सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रख दिया गया है. बॉर्डर इलाके के सभी पुलिस स्टेशन और इंटेलिजेंस यूनिट को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
सिद्धार्थनगर के एसपी ने सभी अधिकारियों को सादे कपड़े में रहने को कहा है और हनीप्रीत पर कड़ी नजर रखने को कहा है. बता दें कि इससे पहले भी हनीप्रीत के नेपाल भागने की बात आ चुकी है.
बताया जा रहा है कि 25 अगस्त को राम रहीम को दोषी साबित होने के दिन ही हनीप्रीत को आखिरी बार देखा गया. उसके बाद हनीप्रीत गायब बताई जा रही है. पुलिस हनीप्रीत के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर चुकी है और पुलिस चप्पे-चप्पे पर उसे ढूंढ रही है.