Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेयान इंटरनेशनल स्कूल मामले में प्रद्युम्न के परिजन न्याय के लिए जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

रेयान इंटरनेशनल स्कूल मामले में प्रद्युम्न के परिजन न्याय के लिए जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की बर्बर हत्या के खिलाफ पूरे देश में गुस्से की लहर है. प्रद्युम्न को इंसाफ दिलाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है. तमाम अभिभावक लगातार स्कूल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
  • September 10, 2017 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की बर्बर हत्या के खिलाफ पूरे देश में गुस्से की लहर है. अब न्याय की गुहार लगाने के लिए परिजन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. परिजन ने इस बात की जानकारी दी है कि वो कल यानी कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और पेटिशन फाइल करेंगे. 
 
मृतक प्रद्युम्न के पिता ने कहा कि जांच को किसी के द्वारा प्रभावित किया जा रहा है. ऐसा कोई है जो नहीं चाहता कि सत्य सामने आए. 
 
प्रद्युम्न को इंसाफ दिलाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है. तमाम अभिभावक लगातार स्कूल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन आज पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया.
 
इससे पहले भीड़ का गुस्सा शराब की उस दुकान के खिलाफ भी दिखा. जो स्कूल के बिल्कुल करीब है. लोगों ने शराब की दुकान पर पथराव किया और उसे आग के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि शराब की इस दुकान से स्कूल के बस ड्राइवर और कंडक्टर शराब पीकर स्कूल में दाखिल होते थे. लोगों के गुस्से और विरोध-प्रदर्शन के बीच सबसे बड़ा सवाल ये कि प्रद्युम्न को इंसाफ कब मिलेगा ? उसके माता-पिता के आंसुओं का हिसाब कब होगा ? और सवाल ये भी कि लापरवाह और कातिल रेयान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ कार्रवाई कब होगी ? 
 
 
प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने इंडिया न्यूज से बातचीत में कहा है कि प्रद्युम्न हत्याकांड की सीबीआई जांच हो. मुझे पुलिस की जांच पर भी भरोसा है पर सीबीआई की जांच हो. साथ ही पैरेंट्स से अपील की है कि  तोड़फोड़ ना करें. एक बच्चा जा चुका है, दूसरे किसी को नुकसान ना हो.
 
प्रद्युम्न को इंसाफ दिलाने के लिए वो तमाम अभिभावक और आम लोग भी आवाज उठा रहे हैं. जिनके बच्चे रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. लोग स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लेकिन आज पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां भांजी. जिसमें तमाम महिलाएं समेत कई लोग जख्मी हो गए.
 
 
गुस्साए लोगों ने स्कूल के करीब शराब की एक दुकान पर जमकर पथराव किया और फिर उसको आग के हवाले कर दिया. दरअसल, लोगों की एक ही मांग है और वो है रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों और मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 
 
हरियाणा सरकार ने स्कूल मैनेजमेंट पर कानून के मुताबिक कार्रवाई का भरोसा दिया है. हालांकि, सूबे के शिक्षा मंत्री ने स्कूल को बंद करने से इनकार किया है. उधर, प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में गिरफ्तार रेयान स्कूल के कंडक्टर अशोक के गांव घामडौज में इस मामले में पंचायत हुई. जिसमें पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई. 
 
 
इसके साथ ही गांव ने दोषी साबित होने पर अशोक के बहिष्कार का ऐलान किया. आरोपी अशोक के परिवार ने भी पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. अशोक की पत्नी ने स्कूल पर उसके पति को फंसाने का आरोप लगाया है. परिवार का आरोप है कि पुलिस अशोक से उन्हें मिलने नहीं दे रही है.

Tags

Advertisement