Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेयान स्कूल हत्याकांड: गुरुग्राम के डीसी को SIT ने सौंपी रिपोर्ट, लापरवाही का किया जिक्र

रेयान स्कूल हत्याकांड: गुरुग्राम के डीसी को SIT ने सौंपी रिपोर्ट, लापरवाही का किया जिक्र

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्यु्म्न की बर्बर हत्या के खिलाफ पूरे देश में गुस्से की लहर है. इस बीच मामले की जांच कर रही एसआईटी ने रविवार को गुरूग्राम के डीसी को अपने रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में रेयान स्कूल के अंदर कई खामियों को बताया गया है.

Advertisement
  • September 10, 2017 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्यु्म्न की बर्बर हत्या के खिलाफ पूरे देश में गुस्से की लहर है. इस बीच मामले की जांच कर रही एसआईटी ने रविवार को गुरूग्राम के डीसी को अपने रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में रेयान स्कूल के अंदर कई खामियों को बताया गया है. जांच कर रही तीन सदस्यीय एसआईटी टीम ने अपनी जांच में पाया कि सीसीटीवी लगाने में गड़बड़ी की गई थी. साथ ही स्कूल के अंदर कंडक्टरों और ड्राइवरों के लिए अलग से कोई टॉयलेट की व्यवस्था नहीं थी. रिपोर्ट पर गुरुग्राम डीसी का कहना है कि उनके पास एक घंटे पहले ही रिपोर्ट आ गई. डीसी ने बताया जांच कर रही टीम ने रेयान स्कूल से सीसीटीवी कैमरा, बाथरूम, स्कूल के एक्सेस, क्लास रूम, वेरिफिकेशन इसके अलावा तमाम वह वेरिफिकेशन जो स्कूल के लिए जरूरी होता है सभी का इंस्पेक्शन किया है और इसे रिपोर्ट में मेंशन किया गया है. साथ ही स्कूल की बाउंड्री भी टूटी हुई थी और टॉयलेट बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं थे.
 
हरियाणा सरकार के डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन को डीसी गुरुग्राम ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है जिसमे उन्होंने भी स्कूल की लापरवाही सामने आई है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया जो भी इसके जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कारवाई होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा एक्ट 1995 सेक्शन 4 पॉइंट में 6 प्रावधान हैं, जिसमे स्कूल की सारी प्रोविशन एक्ट में आता है, इसके तहत भी जांच हुई है. बता दें कि प्रद्युम्न को इंसाफ दिलाने के लिए वो तमाम अभिभावक और आम लोग भी आवाज उठा रहे हैं. जिनके बच्चे रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. लोग स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लेकिन आज पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां भांजी. जिसमें तमाम महिलाएं समेत कई लोग जख्मी हो गए. गुस्साए लोगों ने स्कूल के करीब शराब की एक दुकान पर जमकर पथराव किया और फिर उसको आग के हवाले कर दिया. दरअसल, लोगों की एक ही मांग है और वो है रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों और मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.
 
 
 

Tags

Advertisement