Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PNB ग्राहकों को बड़ा झटका, ATM से 5 बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर देना होगा शुल्क

PNB ग्राहकों को बड़ा झटका, ATM से 5 बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर देना होगा शुल्क

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है. अब एटीएम से महीने में पांच से अधिक बार पैसा निकालने पर शुल्क देने होंगे. यह नया नियम अक्टूबर से लागू होगा

Advertisement
  • September 10, 2017 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है. अब एटीएम से महीने में पांच से अधिक बार पैसा निकालने पर शुल्क देने होंगे. यह नया नियम अक्टूबर से लागू होगा. बता दें कि वर्तमान में पीएनबी ग्राहकों को इसी बैंक के एटीएम से वित्तीय और गैर-वित्तिय लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता था.
 
लेकिन अब नया नियम लागू होने के बाद ये सुविधा खत्म हो जाएगी. पीएनबी ने अपने ग्राहकों को नोटिस जारी कर कहा है कि पीएनबी एटीएम से पीएनबी ग्राहकों के लिए मुफ्त लेन-देन की संख्या और मुफ्त लेनदेन से अधिक पैसा लेन-देन पर शुल्क में संशोधन किया गया है.
 
 
जो कि 1 अक्टूबर 2017 से लागू हो जाएगा. बैंक ने कहा है कि बचत/चालू या फिर ओवरड्राफ्ट खाता धारकों पर महीने में पांच बार से अधिक के लेने-देन पर 10 रुपए प्रति ट्रॉन्जेक्शन के हिसाब से शुल्क देना होगा. भले ही पीएनबी कार्ड धारक पीएनबी एटीएम से ही लेन-देन करे. इससे पहले पीएनबी ने पीछले महीने भी ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए 5000 रुपए से अधिक नकद राशि जमा करने पर शुल्क भुगतान करने के नियम में बदलाव किया था.
 
 
यह नियम सितंबर से लागू भी हो गया है. मतलब अगर आप शहर में स्थिति किसी दूसरी पीएनबी के ब्रांच में पैसा जमा करने जाते हैं तो (5000 के उपर) आपको शुल्क देना होगा. जबकि पहले 25000 हजार रुपए के उपर होने पर ही शुल्क देना होता था.

Tags

Advertisement