Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कैबिनेट विस्तार के बाद पहली बार PM मोदी ने 12 सिंतबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुलाई बैठक

कैबिनेट विस्तार के बाद पहली बार PM मोदी ने 12 सिंतबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुलाई बैठक

तीन सितंबर को हुए कैबिनेट फेरबदल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. पीएम मोदी ने 12 सितंबर को शाम 4.15 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है.

Advertisement
  • September 10, 2017 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. तीन सितंबर को हुए कैबिनेट फेरबदल के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. पीएम मोदी ने 12 सितंबर को शाम 4.15 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. 
 
बता दें कि पिछले दिनों सभी मंत्रियों के विभागिय कामकाज की समीक्षा करते हुए कुछ लोगों से उनके मंत्रालय बदल दिये थे और कुछ से इस्तीफा मंगवा लिया था, जिसके बाद से कैबिनेट में फेरबदलल किया गया.
केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार मोदी मंत्रिमंडल में चार मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है, वहीं नौ नए चेहरे को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया. मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेद्र प्रधान को प्रमोशन दिया गया है. उन्हें राज्यमंत्री से कैबिनेट का दर्जा दिया गया है. वहीं नौ अन्य को राज्यमंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में जगह दी गई. 
 
इसके अलावा नये चेहरों में से अनंत हेगड़े, वीरेंद्र कुमार और हरदेव सिंह पुरी को राज्यमंत्री बनाया गया है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और बागपत से सांसद सतपाल सिंह तथा पूर्व गृह सचिव और बिहार के आरा से सांसद आरके सिंह को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. गजेंद्र सिंह, अल्फोंस कन्नाथनम, शिवप्रताप शुक्ला और अश्विनी चौबे को भी राज्यमंत्री बनाया गया है.

Tags

Advertisement