Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: स्कूल में बच्ची से रेप मामले में DCW सख्त, 72 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट

दिल्ली: स्कूल में बच्ची से रेप मामले में DCW सख्त, 72 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट

दिल्ली के गांधीनगर में टैगोर पब्लिक स्कूल में पांच साल की बच्ची से रेप के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने सख्ती दिखाते हुए स्कूल से 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट की मांग की है. बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने इस मामले पर मजिस्ट्रेट जांच कराने की मांग की है.

Advertisement
  • September 10, 2017 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली के गांधीनगर में टैगोर पब्लिक स्कूल में पांच साल की बच्ची से रेप के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने सख्ती दिखाते हुए स्कूल से 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट की मांग की है. बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने इस मामले पर मजिस्ट्रेट जांच कराने की मांग की है. 
 
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्कूल के खिलाफ नोटिस जारी कर 72 घंटे के भीतर मामले की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही स्कूल से सीसीटीपी फूटेज की कॉपी की मांग भी की है. 
 
इससे पहले मामले में दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. सरकार ने कहा है कि जांच टीम को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देनी होगी. बच्ची से रेप पर मां ने कहा कि घटना के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 40 वर्षिय ओरोपी विकास को गिरफ्तार किया है. विकास इसी स्कूल में चपरासी का काम करता है. विकास को गिरफ्तार करने के बाद उसकी तस्वीर जब बच्ची को दिखाई गई तो उसने आरोपी की पहचान कर ली. पुलिस ने चपरासी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 
 
 
यह मामला तब सामने आया जब बच्ची ने इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका मेडिकल टेस्ट किया गया. टेस्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई है. 
 
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय प्रद्यु्म्न की रेप की कोशिश में नाकाम रहने के बाद टॉयलेट में ही उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने ओरीप बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. राज्य सरकार मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Tags

Advertisement