Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न हत्या मामला: रेयान स्कूल के मालिक और मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज

प्रद्युम्न हत्या मामला: रेयान स्कूल के मालिक और मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न की हत्या के मामले में स्कूल के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. मामले में हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने भी अभिभावकों को न्याय का भरोसा दिलवाया है.

Advertisement
  • September 10, 2017 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुरुग्राम. गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न की हत्या के मामले में स्कूल के मालिक और मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. मामले में हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने भी अभिभावकों को न्याय का भरोसा दिलवाया है.
 
हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का बयान आया है कि अगर माता-पिता जांच से सतुंष्ट नहीं होते तो किसी भी एंजेसी से हरियाणा सरकार जांच करवाने को तैयार हैं. 
 
 
इस मामले को लेकर वे रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और इस पर कड़ा एक्शन होगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पैसा कमाने के लिए शिक्षा का व्यवसायीकरण किया है. ऐसे स्कूलों का भंडाफोड़ होगा, जो हर विषय पर अलग-अलग फंड लेते हैं.
 
बता दें रयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या मामले में ऑल इंडिया पेरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन काफी गुस्से में है. एसोसिएशन ने इस दर्दनाक घटना के बाद स्कूल पर 100 करोड़ का जुर्माना लगाने की बात रखी है.
 
 
रेयान इंटरनेशल स्कूल में 7 साल के बच्चे की चाकू से गला रेत कर  हत्या कर दी थी. आरोपी बस कंडक्टर को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में बच्चों के माता-पिता के विरोध प्रदर्शन के बाद स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. 

Tags

Advertisement