Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अखाड़ा परिषद ने जारी किए 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट- निर्मल बाबा और राधे मां का नाम भी शामिल

अखाड़ा परिषद ने जारी किए 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट- निर्मल बाबा और राधे मां का नाम भी शामिल

इन दिनों देश भर में राम रहीम का मुद्दा बेहद गर्म है. सिरसा में मौजूद डेरा की तलाशी के दौरान अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. इस बीच देश के फर्जी बाबाओं के खिलाफ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बड़ा ऐलान किया है.

Advertisement
  • September 10, 2017 8:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इलाहाबाद: इन दिनों देश भर में राम रहीम का मुद्दा बेहद गर्म है. सिरसा में मौजूद डेरा की तलाशी के दौरान अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. इस बीच देश के फर्जी बाबाओं के खिलाफ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बड़ा ऐलान किया है.
 
दरअसल, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने देश के 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इलाहाबाद में हुई अपनी कार्यकारिणी बैठक में इन फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की है.
 
 
खास बात यह है अखाड़ा परिषद की लिस्ट में बलात्कारी राम रहीम, आसाराम, आसाराम का बेटा नारायण साईं, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, निर्मल बाबा, ओम बाबा समेत कई और बाबाओं के नाम शामिल हैं. अखाड़ा परिषद की इस बैठक में लिस्ट में शामिल सभी बाबाओं का देशव्यापी बहिष्कार करने की अपील की गई है. बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में देश के सभी 13 अखाड़े शामिल हैं. इन अखाड़ों में लाखों की संख्या में साधु-संत हैं. 
 
 
जी हां इस लिस्ट में शामिल सभी 14 बाबाओं में आसाराम उर्फ आशुमल शिरमानी, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, सचिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम, डेरा सच्चा सिरसा, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ऊं नम: शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल, खुशी मुनि, बृहस्पति गिरि और मलकान गिरि के नाम शामिल हैं.

Tags

Advertisement