Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युमन हत्या मामला : लोगों का फूटा गुस्सा, स्कूल के पास शराब की दुकान में लगाई आग

प्रद्युमन हत्या मामला : लोगों का फूटा गुस्सा, स्कूल के पास शराब की दुकान में लगाई आग

रेयान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में हुई प्रद्युमन की हत्या के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, अभिभावक स्कूल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सुबह पैरेंट्स स्कूल के बाहर इकट्टा हो गए. लोगों ने स्कूल के पास एक शराब की दुकान में आग लगी है.

Advertisement
  • September 10, 2017 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुरुग्राम : रेयान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में हुई प्रद्युमन की हत्या के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, अभिभावक स्कूल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सुबह पैरेंट्स स्कूल के बाहर इकट्टा हो गए.  
 
विरोध प्रदर्शन इस हद तक बढ़ गया कि पुलिस को लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया है, सात साल के मासूम की मौत के बाद अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं. आलम यहां तक है कि अब अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगे हैं.
रेयान स्कूल के बार खड़े अभिभावक इस मामले में हो रही जांच से संतुष्ट नहीं है और उनका कहना है कि इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद से बच्चे भी सहम हुए हैं. इस मामले में चल रही जांच से असंतुष्ट लोगों ने स्कूल के पास बनी एक शराब की दुकान में आग लगा दी.
 
 
स्कूल पर लगे 100 करोड़ का जुर्माना
रयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या मामले में ऑल इंडिया पेरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन काफी गुस्से में है. एसोसिएशन ने इस दर्दनाक घटना के बाद स्कूल पर 100 करोड़ का जुर्माना लगाने की बात रखी है.
 
प्रिसिंपल सस्पेंड
रेयान इंटरनेशल स्कूल में 7 साल के बच्चे की चाकू से गला रेत कर  हत्या कर दी थी. आरोपी बस कंडक्टर को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में बच्चों के माता-पिता के विरोध प्रदर्शन के बाद स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. 
 
स्कूल के बाहर पुलिस का लाठीचार्ज
गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है, यह लाठीचार्ज एक ठेके में आग लगने के बाद किया गया.

 

Tags

Advertisement