भोपाल: तील तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के एतिहासिक फैसले के बाद आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक भोपाल में है.
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पर्सनल लॉ बोर्ड की पहली बैठक है. खबर के अनुसार बैठक में तीन तलाक और बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर बात होगी.
बैठक में बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना मोहम्मद वली रहमानी. महासचिव जफरयाब जिलानी और बोर्ड के सभी सदस्य और पदाधिकारी मौजूद हैं.
बता दें कि बोर्ड की शुरू से यह राय रही है कि तीन तलाक का मसला शरीयत से जुड़ा है और सरकार या अदालत को शरीयत में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. खबर के अनुसार यह बैठक दोपहर दो बजे तक चलेगी. पर्सनल लॉ बोर्ड की इस बैठक में बाबरी मस्जिद विवाद पर भी बड़ा फैसला लिए जाने की उम्मीद की जा रही है.