Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युमन हत्या मामले में आरोपी अशोक के परिवार का हुक्का पानी बंद

प्रद्युमन हत्या मामले में आरोपी अशोक के परिवार का हुक्का पानी बंद

रेयान इंटरनेशल स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या के आरोपी अशोक के गुनाहों की सजा उसका परिवार भुगत रहा है. अशोक के परिवार का गांव वालों ने बहिष्कार कर दिया है. इस मामले में बुलाई गयी पंचायत ने ये फैसला लिया.

Advertisement
  • September 10, 2017 5:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुरुग्राम. रेयान इंटरनेशल स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या के आरोपी अशोक के गुनाहों की सजा उसका परिवार भुगत रहा है. अशोक के परिवार का गांव वालों ने बहिष्कार कर दिया है. इस मामले में बुलाई गयी पंचायत ने ये फैसला लिया.
 
आरोपी अशोक का परिवार गुरुग्राम स्थित सोहना का घमरोज गांव में रहता है. घमरोज के लागों ने अशोक को दोषी मानते हुए उसके परिवार का बहिष्कार करने का फैसला किया है. साथ ही परिवार का हुक्का पानी भी बंद कर दिया है.
 
 
 
गांव वालो का कहना का कि अशोक ने बेहद घिनौना काम किया है. जिसकी सज़ा हम दिलवा कर रहेंगे. और ऐसा नहीं है हमारी परिवार वालों के साथ कोई संवेदना नहीं है. लेकिन अशोक ने मासूम की हत्या कर गांव का नाम खराब किया है. जबकि अशोक की पत्नी और उसका परिवार अशोक को बेकसूर बता रहा है. 
 
 
गौरतलब हो कि आरोपी अशोक ने पुलिस अधिकारी को दिए बयान में बताया कि मैं बाथरूम जा रहा था जैसे ही मैंने बच्चे को अकेले देखा तो मैंने कुकर्म करना चाहा. लेकिन बच्चा चिल्लाने लगा तो मैंने अपनी जेब से चाकू निकाला और उसका गला रेत कर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- 

Tags

Advertisement