एक और रेल हादसा, जम्मू स्टेशन पर पटरी से उतरे सियालदह एक्सप्रेस के 5 डिब्बे

एक के बाद एक कई ट्रेनें हादसों में न जाने कितने ही लोग अपने परिवार को खो चुके हैं, अब कल रात को जम्मू रेलवे स्टेशन पर सियालदह एक्सप्रेस पटरी से उतर गई.

Advertisement
एक और रेल हादसा, जम्मू स्टेशन पर पटरी से उतरे सियालदह एक्सप्रेस के 5 डिब्बे

Admin

  • September 10, 2017 5:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जम्मू : एक के बाद एक कई ट्रेनें हादसों में न जाने कितने ही लोग अपने परिवार को खो चुके हैं, अब कल रात को जम्मू रेलवे स्टेशन पर सियालदह एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
 
सियालदह एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13152)  के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, यहां एक बात ये अच्छी रही कि सभी डिब्बे खाली थे और एक बड़ा हादसा होने से बच गया. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. 
 
 
ये हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन को वाशिंग यार्ड से प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था. बता दें कि सियालदह एक्सप्रेस शाम 6 बजकर 55 मिनट पर स्टेशन से रवाना होने वाली थी. इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर कैसे ट्रेन पटरी से उतर गई. रेलवे की मैकेनिकल और प्रशासनिक विंग जांच कर रही है. हादसे के कारण जम्मू से जाने वाली कई ट्रेनें देरी से रवाना हुई.
 
कई ट्रेनें लेट
 
इस हादसे की वजह से जम्मू स्टेशन से रवाना होने वाली कई ट्रेन देरी से अपनी गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई, राजधानी 7.35 के बजाए 8.50 पर रवाना हुई जबकि शालीमार एक्सप्रेस एक घंटा लेट 9.45 पर गई, बठिंडा एक्सप्रेस 35 मिनट देरी से रवाना हुई.
 
 
गौरतलब है कि कल शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन का डीजल खत्म होने की वजह से ये हादसा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.
 

Tags

Advertisement