गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दिल्ली के गांधीनगर में टैगोर पब्लिक स्कूल में एक पांच साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई, पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
5-yr-old student allegedly raped inside premises of Tagore Public School in Gandhi Nagar; case registered under POCSO; peon arrested #Delhi
— ANI (@ANI) September 9, 2017