Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्कूल में दोस्त का जन्मदिन मनाना चाहता था प्रद्युम्न, मिली मौत

स्कूल में दोस्त का जन्मदिन मनाना चाहता था प्रद्युम्न, मिली मौत

उस रोज स्कूल जाने से पहले प्रद्युम्न बहुत खुश था क्योंकि आज उसके दोस्त का जन्मदिन था और उसने तीन बार अपनी मां को बताया कि आज वो अपने दोस्तों के साथ स्कूल में चॉकलेट बांटेगा.

Advertisement
  • September 9, 2017 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: उस रोज स्कूल जाने से पहले प्रद्युम्न बहुत खुश था क्योंकि आज उसके दोस्त का जन्मदिन था और उसने तीन बार अपनी मां को बताया कि आज वो अपने दोस्तों के साथ स्कूल में चॉकलेट बांटेगा. वो बहुत खुश था कि आज वो अपने खास दोस्त सर्वेश के जन्मदिन पर उसके साथ सारा दिन गुजारेगा. उसके साथ खूब मस्ती करेगा, स्कूल जाने से पहले प्रदयुम्न इस बात से काफी खुश था लेकिन शायद उसकी खुशियों को नजर लग गई.

वहशी दरिंदे ने उस मासूम से बच्चे का गला काट दिया. सोचकर भी कलेजा कांप उठता है कि कैसे कोई इंसान के बच्चे को भेंड-बकरी की तरह काट सकता है. भेंड बकरी को भी कटते देखकर दया आ जाती है, ये तो फिर भी इंसान का बच्चा था. 

 
प्रद्युम्न के पड़ोसियों के मुताबिक आज के दौर में जहां बच्चे घर में इंटरनेट या इंडोर गेम्स खेलना पसंद करते थे वहीं प्रद्युम्न को बाहर खेलना पसंद था. वो क्रिकेट खेलता था और शाम को अपने दोस्तों के साथ साईकलिंग करने जाता था. रोजी रोटी के तलाश में बिहार से दिल्ली आए ठाकुर परिवार का प्रद्युम्न इकलौता बेटा था जिसे अब वो खो चुके हैं.
 
 
प्रद्युम्न के माता पिता अब सिर्फ और सिर्फ एक ही चीज चाहते हैं और वो है इंसाफ. अपने बेटे के लिए इंसाफ. प्रद्युम्न की मां ज्योति ठाकुर के मुताबिक प्रद्युम्न ना सिर्फ पढ़ाई में बल्कि खेलकूद में भी अव्वल था, प्रद्युम्न को लेकर उन्हें कभी कोई शिकायत नहीं मिली. स्कूल में भी वो तेज बच्चों में गिना जाता था. प्रद्युम्न के परिवार के लिए अब सबकुछ खत्म हो चुका है और अब वो अपने बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. 
 

Tags

Advertisement