Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लापरवाही का घिनौना इतिहास है रेयान स्कूल का, एक बार बच्चे ने स्टार्ट कर दी थी बस

लापरवाही का घिनौना इतिहास है रेयान स्कूल का, एक बार बच्चे ने स्टार्ट कर दी थी बस

भोंडसी के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की जघन्य हत्या के बाद स्कूल प्रशासन पर पर सवाल खड़े हो गए हैं. इससे पहले भी स्कूल की कई लापरवाही सामने आ चुकी है

Advertisement
  • September 9, 2017 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुरुग्राम: भोंडसी के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की जघन्य हत्या के बाद स्कूल प्रशासन पर पर सवाल खड़े हो गए हैं. इससे पहले भी स्कूल की कई लापरवाही सामने आ चुकी है. प्रद्युम्न की मां ज्योति ठाकुर ने इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया से खास बातचीत में बताया है कि उनकी पड़ोसी भी बच्चे को बस से भेजती थी लेकिन एक दिन एक बच्चे ने बस स्टार्ट कर दी क्योंकि ड्राइवर चाभी लगाकर उतरा हुआ था.
 
स्कूल ने शिकायत करने पर गलती मान ली. मां ने कहा है कि अगर बस चल जाती तो कितने को कुचल देती. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कहा कि ये इस स्कूल में होता ही रहता है. ऐसे में इस स्कूल को बंद ही कर देना चाहिए.
 
ये भी पढ़ें-प्रद्यु्म्न की मां ने कहा- रेयान स्कूल के चेयरमैन और प्रिंसिपल को जेल भेजो 
 
मां ने कहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल, चेयरमैन को जेल भेजा जाए. मां ने कहा कि घटना के बाद किसी दूसरे बच्चे से खून साफ कराया गया. स्कूल फीस लेते हैं तो सुरक्षा क्यों नहीं थी. मेरा तो सब कुछ खत्म हो गया. अब  मेरे बाबू को कौन लौटाएगा. प्रद्युम्न की मां ने कहा कि स्कूल ने बच्चे की मौत के बारे में कुछ नहीं बताया.
 
मेरे पति को स्कूल पहुंचने पर मौत का पता चला. मां ने बताया कि रेयान स्कूल की प्रिंसिपल किसी ने नहीं मिलती. घटना के बाद प्रिंसिपल के चेहरे पर जरा सी शिकन नहीं थी. घटना के बाद प्रद्युम्न की बॉटल में खून लगा था. 
 
मां ने बताया है कि उनकी पड़ोसी भी बच्चे को बस से भेजती थी लेकिन एक दिन एक बच्चे ने बस स्टार्ट कर दी क्योंकि ड्राइवर चाभी लगाकर उतरा हुआ था. स्कूल ने शिकायत करने पर गलती मान ली. मां ने कहा है कि अगर बस चल जाती तो कितने को कुचल देती. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कहा कि ये इस स्कूल में होता ही रहता है. 
 
स्कूल का प्रिंसिपल सस्पेंड
इस मामले में शनिवार को अभिभावकों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है. वहीं प्रद्युम्न के परिजन बस कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. उनकी मांग है कि स्कूल के खिलाफ भी FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए. 
 
बता दें कि शुक्रवार को बस कंडक्टर अशोक ने स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले प्रद्युम्न की बेरहमी से हत्या कर दी थी. कबूलनामे में अशोक ने बताया कि वह प्रद्युम्न के साथ कुकर्म करने की कोशिश कर रहा था. प्रद्युम्न ने शोर मचाया तो उसने मासूम का गला रेत दिया.

Tags

Advertisement