Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक और रेल हादसा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस पटरी से उतरी

एक और रेल हादसा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस पटरी से उतरी

अभी दिल्ली के शिवाजी ब्रिज पर दिल्ली-रांची राजधानी के पटरी से उतर जाने का मामला अभी धमा नहीं था कि एक बार फिर रेलवे का हादसा टल गया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है.

Advertisement
  • September 9, 2017 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अभी दिल्ली के शिवाजी ब्रिज पर दिल्ली-रांची राजधानी के पटरी से उतर जाने का मामला अभी धमा नहीं था कि एक बार फिर रेलवे का हादसा टल गया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन का डीजल खत्म होने की वजह से ये हादसा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के पटरी से उतरने के जांच में जुट गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब ट्रेन की सफाई होने के लिए वह पटरी पर आकर लगी तभी उतर गई. केवल इंजन पटरी से उतर गए जबकि ट्रेन यार्ड की तरफ जा रही थी. हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
 
एक्सप्रेस ट्रेन 6:15 बजे दिल्ली में आती है लेकिन आज पुरानी दिल्ली से इस गाड़ी को घुमाकर लाया गया था इसलिए यह गाड़ी अपने निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही दिल्ली स्टेशन पहुंच गई. रिपोर्ट के मुताबिक यह गाड़ी 15:13 मिनट पर प्लेटफॉर्म पर लग गई थी. यात्रियों के उतरने के बाद 15:45 पर यह गाड़ी डीएलटी जा रही थी. उसी समय इस इंजन पटरी से उतर गया. बता दें कि इससे पहले सात सितंबर को एक ही दिन तीन ट्रेन हादसे हुए थे. सबसे पहले दिल्ली आ रही रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और पॉवर कार पटरी से उतर गई है. ये हादसा दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास हुआ. संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. ये दुर्घटना सुबह 11.45 बजे की है. उसके बाद हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा सोनभद्र के फफराकुंड के पास सुबह करीब 6:25 पर हुआ. हालांकि इस हादसे में कोई यात्री के हताहत नहीं हुआ था. वहीं तीसरा रेलवे हादसा महाराष्ट्र के खंडाला में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे. किसी के हताहत की खबर नहीं थी.
 

 

Tags

Advertisement