Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UN में भारत की पाकिस्तान को दो टूक, कश्मीर हमारा है और रहेगा

UN में भारत की पाकिस्तान को दो टूक, कश्मीर हमारा है और रहेगा

न्यूयॉर्क : कश्मीर के मुद्दे पर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए समझाया है कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा है और बना रहेगा. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान द्वारा इस क्षेत्र पर नजर डालते हुए आतंकवाद को सरकारी नीति के रूप उपयोग करने की भी आलोचना की है. वरिष्ठ भारतीय […]

Advertisement
  • September 9, 2017 6:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क : कश्मीर के मुद्दे पर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए समझाया है कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा है और बना रहेगा. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान द्वारा इस क्षेत्र पर नजर डालते हुए आतंकवाद को सरकारी नीति के रूप उपयोग करने की भी आलोचना की है. वरिष्ठ भारतीय कूटनीतिक श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि यह ‘सर्व विदित’ है कि इस्लामाबाद आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराता है.
 
संयुक्त राष्ट्र में एक बहस के दौरान पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाया गया था. इसके जवाब में प्रसाद ने कहा कि इस्लामाबाद ने आतंकवाद का इस्तेमाल सरकारी नीति के तौर पर किया और भारतीय भू-भाग की लालसा में संयुक्त राष्ट्र के मंच का इस्तेमाल कर रहा है.
 
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि लोधी ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कुछ ऐसे मामले है जो सुधार के इंतजार में है, जहां अब भी लोगों को उनके आत्मनिर्णय का मौलिक अधिकार नहीं मिला है. 
 
 
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से 10 दिन पहले ही पाकिस्तान ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच का इस्तेमाल कश्मीर मुद्दा उठाने के लिये किया. वह पहले भी कई बार इस मंच से कश्मीर का राग छेड़ चुका है.

Tags

Advertisement