Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पेरेंट्स एसोसिएशन की हरियाणा सरकार से मांग, रेयान स्कूल पर लगे 100 करोड़ का जुर्माना

पेरेंट्स एसोसिएशन की हरियाणा सरकार से मांग, रेयान स्कूल पर लगे 100 करोड़ का जुर्माना

रयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या मामले में ऑल इंडिया पेरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन काफी गुस्से में है. एसोसिएशन ने इस दर्दनाक घटना के बाद स्कूल पर 100 करोड़ का जुर्माना लगाने की बात रखी है.

Advertisement
  • September 9, 2017 4:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुड़गांव : रयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या मामले में ऑल इंडिया पेरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन काफी गुस्से में है. एसोसिएशन ने इस दर्दनाक घटना के बाद स्कूल पर 100 करोड़ का जुर्माना लगाने की बात रखी है.
 
पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने हरियाणा सरकार से रयान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की है. एसोसिएशन ने मांग की है कि स्कूल के ऊपर 100 करोड़ का जुर्माना लगाया जाए और वह पैसे मृतक बच्चे के माता-पिता को दिए जाएं.
 
इसके साथ ही एसोसिएशन ने स्कूल को हमेशा के लिए बंद करने की भी बात कही है. हरियाणा सरकार के सामने तीसरी महत्वपूर्ण मांग अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की रखी गई है. साथ ही सभी बच्चों के माता-पिता से स्कूल से अपने वार्ड वापस लेने का अनुरोध किया गया है.
 
 
बता दें कि शुक्रवार की सुबह गुरूग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल के बाथरूम में सात साल के एक बच्चे का शव खून से लथपथ पाया गया था. जिसके बाद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा भी कर दिया है.
 
पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स हैं कि कंडक्टर ने ही 7 साल के मासूम की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्चे के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी. 
 
गुड़गांव के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कंडक्टर अशोक ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने ही बच्चे की हत्या की. और हत्या से पहले दुष्कर्म की बात भी मानी. आरोपी ने बताया कि कुकर्म के दौरान बच्चे ने विरोध किया तो मैंने उसे मार डाला.

Tags

Advertisement