Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7 साल के बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

7 साल के बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रियान इटंरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस घटना को स्कूल बस के कंडक्टर ने अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्चे के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी.

Advertisement
  • September 9, 2017 3:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुरुग्राम. रियान इटंरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस घटना को स्कूल बस के कंडक्टर ने अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्चे के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी. 
 
गुड़गांव के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कंडक्टर अशोक ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने ही बच्चे की हत्या की. और हत्या से पहले दुष्कर्म की बात भी मानी. आरोपी ने बताया कि कुकर्म के दौरान बच्चे ने विरोध किया तो मैंने उसे मार डाला.
 
 
आरोपी ड्राइवर स्कूल में पिछले 6-8 महीने से काम कर रहा है. पुलिस अधिकारी को दिए बयान में आरोपी ने बताया कि मैं बाथरूम जा रहा था जैसे ही मैंने बच्चे को अकेले देखा तो मैंने कुकर्म करना चाहा. लेकिन बच्चा चिल्लाने लगा तो मैंने अपनी जेब से चाकू निकाला और गला रेत दिया.
 
 
बता दें सोहना रोड पर भोंडसी के करीब स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना में स्कूल के बाथरूम में सात वर्षीय छात्र की चाकू से गला रेत हत्या कर दी गई. मौके पर चाकू भी पड़ा मिला है. 
 
केस को सुलझाने में 8 पुलिस की टीमें जुटी थी. इस केस में पुलिस को 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस वारदात के बाद अभिभावकों ने स्कूल में प्रदर्शन किया.

Tags

Advertisement