Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 1965 युद्ध के हीरो शहीद अब्दुल हमीद के परिवार को दिया वादा निभाने गाजीपुर जाएंगे आर्मी चीफ

1965 युद्ध के हीरो शहीद अब्दुल हमीद के परिवार को दिया वादा निभाने गाजीपुर जाएंगे आर्मी चीफ

एक शहीद परिवार को दिेया वादा निभाने के लिए आर्मी चीफ बिपिन रावत एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जाएंगे. 10 सितंबर को बिपिन रावत गाजीपुर में होंगे जहां वो 1965 में भारत-पाक की लड़ाई में शहिद हुए परमवीर चक्र विजेता कम्पनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि देंगे.

Advertisement
  • September 8, 2017 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. एक शहीद परिवार को दिेया वादा निभाने के लिए आर्मी चीफ बिपिन रावत एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जाएंगे. 10 सितंबर को बिपिन रावत गाजीपुर में होंगे जहां वो 1965 में भारत-पाक की लड़ाई में शहिद हुए परमवीर चक्र विजेता कम्पनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि देंगे.
 
दरसल जनवरी 2017 में नए आर्मी चीफ बनने के बाद शहीद की पत्नी बिपिन रावत से मिली थी और ये प्रार्थना की थी कि उनके जीते जी वो एक बार शाहिद को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके स्मारक पर आएं. 
 
हालांकि, इस आमंत्रण को आर्मी चीफ ने स्वीकार लिया था और वादा किया था कि वे उनकी स्मारक पर श्रद्धांजलि देने जरूर जाएंगे. बता दें कि हर साल शहीद का परिवार 10 सितंबर को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा करता है.
 
 
बता दें कि वह भारतीय सेना की 4 ग्रेनेडियर में सिपाही थे. 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान खेमकरण सेक्टर के आसल उत्ताड़ में लड़े गए युद्ध में उन्होंने अद्भुत वीरता और साहस का प्रदर्शन किया था. 
 
1965 की जंग में क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद को वीरता का प्रदर्शन करते हुए वीरगति प्राप्त की थी, जिसके लिए उन्हें मरणोपरान्त भारत का सर्वोच्च सेना पुरस्कार परमवीर चक्र मिला.
 
बता दें कि वीर अब्दुल हमीद वही हैं, जिनके फौलादी हौसले से प्रेरित होकर नसीरुद्दीन शाह ने दूरदर्शन के धारावाहिक परमवीर चक्र में हवलदार अब्दुल हमीद की भूमिका निभाई थी.
 

Tags

Advertisement