Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम के साथ जेल में रहने वाले शख्स का खुलासा, बलात्कारी बाबा की जान को है खतरा !

राम रहीम के साथ जेल में रहने वाले शख्स का खुलासा, बलात्कारी बाबा की जान को है खतरा !

हरियाणा की रोहतक जेल में बलात्कार के दोषी राम रहीम को सजा भुगतते हुए 11 दिन हो चुके हैं. राम रहीम जेल में कहीं भी जाता है तो उसके चारों ओर भारी सुरक्षा है क्योंकि जेल में बंद कैदी राम रहीम की वजह से काफी परेशान है और राम रहीम के प्रति उनके मन में काफी नफरत है.

Advertisement
  • September 8, 2017 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रोहतक: हरियाणा की रोहतक जेल में बलात्कार के दोषी राम रहीम को सजा भुगतते हुए 11 दिन हो चुके हैं. राम रहीम जेल में कहीं भी जाता है तो उसके चारों ओर भारी सुरक्षा है क्योंकि जेल में बंद कैदी राम रहीम की वजह से काफी परेशान है और राम रहीम के प्रति उनके मन में काफी नफरत है. यह खुलासा आज ही जमानत पर जेल से बाहर आए हवालाती सोमू पंडित ने किया है. सोमू पंडित ने बताया कि जिस तरह के कारनामे उसने किए है उसके चलते सभी कैदी उससे नफरत कर रहें हैं. अगर वह अकेला हो तो कैदी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. जेल के अंदर भी उसके चारों और सुरक्षा का काफी घेरा है और लगभग 20 से 25 पुलिसकर्मी उसे घेरे रहते हैं, क्योंकि राम रहीम की वजह से जेल में बंद कैदियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
 
पंडित ने बताया कि गुरुवार को वह भी कैंटीन से सामान लेने गया था और राम रहीम भी जेल की कैंटीन से सामान लेने आया था, तो उसने देखा की वह बिल्कुल टूटा हुआ है. उसने सफेद कपड़े पहन रखे हैं और जेल में वह फिलहाल कोई भी काम नहीं कर रहा है. जहां तक खाने की बात है तो लंगर से बना ही खाना उसे दिया जा रहा है और एक चद्दर व गद्दा ही उसे सोने के लिए दिया गया है तथा एक नंबरदार भी उसे दिया गया है. सोमू पंडित ने आगे बताया कि जेल में काम करने वाले स्टॉफ से उन्हें पता चला था कि जब उसे जेल लाया गया था तो वह डर गया था और एक बार तो यह भी कह दिया कि मै बाहर ही सो जाउंगा, मूझे अंदर मत डालो. साथ ही सोमू ने बताया कि स्टॉफ के कुछ लोगों से उसे पता चला है कि जेल सुप्रीडैंट से वह कई बार हनी प्रीत को बुलाने की गुहार लगा चुका है. सोमू ने बताया कि बाहर के ठाठबाट जेल में नहीं हैं, जेल तो जेल ही है.
 
बता दें कि इससे पहले भी राम रहीम के साथ जेल में बंद रहे स्वदेश किराड़ ने खुलासा किया था कि बलात्कारी बाबा ने दो दिन तक जेल में कुछ नहीं खाया वो सिर्फ बच्चों की तरह रोता रहा था. रातभर अपने सेल में वो चिल्लाता रहा. स्वदेश किराड़ ने कहा कि राम रहीम को जेल में आम कैदी की तरह रखा गया है.
 

Tags

Advertisement