सिरसा: राम रहीम के सिरसा डेरे में कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में सर्च ऑपरेशन जारी है. डेरे की तलाशी के क्रम में दो नाबालिक सहित पांच लोगों मिले हैं. साथ ही एक 1 वॉकी-टॉकी भी बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा मेहरा ने दी है.
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच तलाशी अभियान जारी है. इस तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की टीम राम रहीम की गुफा तक पहुंच गई है. लोगों के मिलने के आलावा पुलिस को यहां पर 1500 जोड़ी जूते भी मिले हैं.
दस घंटे लगातार तलाशी अभियान चलने के बाद शुक्रवार के सर्च ऑपरेशन को बंद कर दिया गया. शुक्रवार को कई कीमती अंगुठियां और हार मिले. साथ ही राम रहीम के कई सारे डिजाइनर कपड़े मिले.
साथ ही हरियाणा पब्लिक रिलेशन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा ने कहा कि रुड़की से फॉरेंसिक टीम सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में प्रवेश कर चुकी है. बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के लिए डेरे को दस सेक्टर में बांट दिया गया है.
खबरों का मानें तो डेरे की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नगदी भी मिली है तथा मुख्यालय में संदिग्ध स्थानों पर खुदाई भी की जा रही है. किसी तरह की अनहोनी न हो इसलिए तलाशी से पहले ही बड़ी संख्या में डेरे और उसके आस-पास सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है.
हरियाणा सरकार ने तीन दिन के लिए सिरसा जिले में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाएं बंद कर दी हैं. डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा ने बताया कि डेरा से बिना लेबल की ब्रांडेड फार्मेसी दवाएं, ओबी वैन, बिना नंबर की लक्जरी कारें भी बरामद हुई हैं.
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम दो साध्वियों से रेप के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा है.