PM के खिलाफ विवादित ट्वीट पर दिग्विजय सिंह की सफाई, कहा- मैंने कोई कमेंट नहीं किया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. इसके बाद से वो बीजेपी के निशाने पर हैं. इस मामले में दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है और ट्विटर पर जो पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की है उससे किनारा कर लिया है.

Advertisement
PM के खिलाफ विवादित ट्वीट पर दिग्विजय सिंह की सफाई, कहा- मैंने कोई कमेंट नहीं किया

Admin

  • September 8, 2017 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. इसके बाद से वो बीजेपी के निशाने पर हैं. इस मामले में दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है और ट्विटर पर जो पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की है उससे किनारा कर लिया है. 
 
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक मीम पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह (तस्वीर) मेरी नहीं है, इससे कोई लेना-देना नहीं है. मेरे शब्द सरल हैं. वो बेवकूफ बनाने की कला में बेस्ट हैं. ये शब्द मेरे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ इसे शेयर किया है. मैंने कोई कमेंट नहीं किया है.
 
दिग्विजय सिंह ने इस विवाद पर ट्वीट कर कहा कि ‘मुझे मेरे ट्वीट को लेकर अनावश्यक रूप से दोषी माना जा रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि मैंने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने तस्वीर पर पीएम मोदी के खिलाफ कोई कमेंट नहीं किया है.’
 
 
दिग्विजय ने एक और ट्वीट में लिखा कि ‘मैंने तस्वीर पर पीएम मोदी के खिलाफ कोई कॉमेंट नहीं किया. लेकिन मैंने उन शब्दों का इस्तेमाल किया जो सामान्यतः मूर्ख बनाने और मोदी भक्तों के लिए किया जाता है. स्वाभाविक रूप से मोदी भक्त मेरे खिलाफ खड़े हो गए, लेकिन मैं उनके अपशब्दों का मजा ले रहा हूं क्योंकि वे मोदी और पैसों द्वारा बेवकूफ बनाए जा रहे हैं.
 
 
बता दें कि शुक्रवार को दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मीम शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी और उनके फॉलोअर्स जिन्हें कथित तौर पर ‘भक्त’ कहकर पुकारा गया है, के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. 
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने जो मीम पोस्ट किया है उसमें मोदी की तस्वीर के कुछ वाक्य लिखे गये हैं. इसमें लिखा है कि ‘मेरी 2 उपलब्धियां: 1- भक्तों को चु#$% बनाया, 2- चु#$% को भक्त बनाया. हालांकि, इसके साथ दिग्विजय सिंह ने यह भी लिखा है कि यह मेमे उनका नहीं है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि मोदी बेवकूफ बनाने में माहिर हैं.
 
यहां भी पढ़ें- मैं देश के लिए गधों की तरह काम कर रहा हूं, ये मुझे प्रेरणा देते हैं : पीएम मोदी
 
बता दें कि गौरी लंकेश की हत्या के बाद से पीएम मोदी ट्विटर पर कुछ लोगों को फॉलो करने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. लोग ये सवाल कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री ऐसे-ऐसे लोगों को फॉलो कर रहे हैं जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, एक शख्स जिसका नाम  निखिल दधीच है, उसने गौरी लंकेश को गाली दी थी, उसे पीएम मोदी फॉलो करते हैं.

Tags

Advertisement