Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SC ने पूछा- हाई प्रोफाइल मामलों में गवाहों की सुरक्षा को लेकर कितनी तैयार है सरकार

SC ने पूछा- हाई प्रोफाइल मामलों में गवाहों की सुरक्षा को लेकर कितनी तैयार है सरकार

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से पूछा है कि संवेदनशील और हाई प्रोफाइल मामलों में गवाहों को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. केंद्र सरकार का पक्ष सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Advertisement
  • September 8, 2017 7:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से पूछा है कि संवेदनशील और हाई प्रोफाइल मामलों में गवाहों को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. केंद्र सरकार का पक्ष सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. 
 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जिस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है उसमें गवाहों की सुरक्षा को लेकर एक प्रोगाम बनाने की बात कही गई है, इसलिए बेहतर होगा कि सभी राज्य सरकारों से इस मामले में जवाब मांगा जाए. केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि गवाहों की सुरक्षा बेहद जरूरी है. 
 
सुप्रीम कोर्ट आसाराम मामले में मुख्य गवाह महिंदर चावला की याचिका पर सुनवाई कर रहा है. चावला ने याचिका दाखिल कर आसाराम मामले में 10 गवाहों पर हुए हमले की सीबीआई जांच करने की मांग की है.
 
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पांच राज्यों को अपना जवाब दाखिल करने को कहा था. महिंदर चावला ने याचिका में गवाहों की सुरक्षा के लिए एक प्रोगाम बनाने की भी मांग की है.

Tags

Advertisement