सिरसा : आज बाबा गुरमीत राम रहीम के कई राज खुलकर दुनिया के सामने आने वाले हैं, अदालत के आदेश पर डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. इस पूरे मामले की निगरानी के लिए हाईकोर्ट ने एक रिटायर्ड जज की भी नियुक्ति की है. सर्च ऑपरेशन के दौरान दो कमरे, कंप्यूटर और हार्ड डिस्क मिली हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है. इसके अलावा प्लास्टिक करेंसी भी बरामद हुई है.
सुरक्षाबल डेरा मुख्यालय में घुस गए हैं. डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में चल रहे सर्च ऑपरेशन में बम स्क्वाड टीम के साथ अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों भी साथ है. सर्च ऑपरेशन के लिए जेसीबी मशीन भी लाई गई हैं. डेरा प्रवक्ता ने कहा कि डेरा में हमेशा कानून का पालन किया गया है, हमारी अनुयायियों से यही अपील है कि वह शांति बनाए रखें. डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के आस-पास के क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया, जब तक सर्च ऑपरेशन जारी है तब तक कोई छूट नहीं दी जाएगी. डेरा मुख्यालय की खोज के लिए 41 अर्धसैनिक बलों, 4 सेना सैन्यदल, 4 जिलों की पुलिस, 1 स्वाट टीम और 1 कुत्ते का दल को तैनात किया गया है.
गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम को 28 अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत ने यौन शोषण मामले में दस साल जेल की सजा सुनाई है. राम रहीम को कोर्ट ने साध्वियों का यौन शोषण का दोषी मानते हुए आईपीसी की धारा 376 और 506 के तरह दस- दस साल यानी कुल 20 साल की सजा सुनाई है.