Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कल से शुरू होगा डेरा में सर्च ऑपरेशन, पांच हजारों जवानों के साथ पहुंची पूरी टीम

कल से शुरू होगा डेरा में सर्च ऑपरेशन, पांच हजारों जवानों के साथ पहुंची पूरी टीम

राम रहीम के सिरसा डेरे में सर्च ऑपरेशन के लिए निगरानी जज समेत पूरी टीम पहुंच चुकी है. छानबीन का काम कल से शुरू हो रहा है. हाईकोर्ट की तरफ से जिस कोर्ट कमिश्नर की देखरेख में सर्च ऑपरेशन चलेगा वो आज सिरसा पहुंचे. उन्होंने एसपी और दूसरे अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की.

Advertisement
  • September 7, 2017 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सिरसा: राम रहीम के सिरसा डेरे में सर्च ऑपरेशन के लिए निगरानी जज समेत पूरी टीम पहुंच चुकी है. छानबीन का काम कल से शुरू हो रहा है. हाईकोर्ट की तरफ से जिस कोर्ट कमिश्नर की देखरेख में सर्च ऑपरेशन चलेगा वो आज सिरसा पहुंचे. उन्होंने एसपी और दूसरे अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. मीटिंग में सर्च ऑपरेशन चलाने की रणनीति तैयार की गई.
 
पुलिस ने डेरा की अलग अलग बिल्डिंग्स का ताला तोड़ने के लिए 22 लोहारों को बुलाया है. सर्च ऑपरेशन में कुल पांच हजार जवानों को लगाया गया है, जो डेरा के चप्पे-चप्पे को खंगालेंगे. इसके लिए सैटेलाइट मैपिंग के आधार पर एक्शन प्लान तैयार किया गया है. डेरा में सर्च ऑपरेशन के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ियों में जवान जाएंगे. 40 स्वात कमांडो की टीम खास तौर पर बुलाई गई है. स्वात कमांडो के अलावा बम डिस्पॉजल स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड भी होगा.
 
 
राम रहीम के वकील ने आज जेल में उससे मुलाकात की है. ये मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली. बताया जा रहा है कि मुलाकात में वकील ने वकालतनामे पर राम रहीम के दस्तखत कराए और जल्द ही राम रहीम अपनी सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर सकता है.
 
 
इस बीच राम रहीम के कारोबार को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. 28 अगस्त को सजा सुनाए जाने के बाद डेरे से जुड़ा करीब 800 करोड़ का कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है. इसमें कई ऐसी कंपनियां हैं जिनका कारोबार 100 करोड़ से भी ज्यादा  का है. इनमें राम रहीम की कंपनी हकीकत इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है, जो फिल्म प्रोडक्शन का कारोबार करती है, इसका टर्नओवर – 480 करोड़ है.
 
 
कृषि का कारोबार करने वाली डेरा की कंपनी सच हर्बोटेक प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड का 138 करोड़ का कारोबार है. इसके अलावा ARZ यूनिक इंटरप्राइजेज है जो होटल बिजनेस का काम करती है. इसका कारोबार 37.47 करोड़ का है. ऐसी करीब एक दर्जन भर से ज्यादा कंपनियां हैं. जो डेरे की तरफ से चलाई जा रही थीं और राम रहीम के जेल जाने के बाद से पूरी तरह ठप हो गई हैं.

Tags

Advertisement