गौरी लंकेश हत्याकांड में नया मोड़, भाई ने कहा- नक्सली एंगल से भी हो जांच

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश ने कहा है कि हत्याकांड की जांच नक्सल एंगल से भी करनी चाहिए क्योंकि गौरी लंकेश नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम कर रही थी. इसके लिए वो कर्नाटक सरकार के संपर्क में भी थीं.

Advertisement
गौरी लंकेश हत्याकांड में नया मोड़, भाई ने कहा- नक्सली एंगल से भी हो जांच

Admin

  • September 7, 2017 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश ने कहा है कि हत्याकांड की जांच नक्सल एंगल से भी करनी चाहिए क्योंकि गौरी लंकेश नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम कर रही थी. इसके लिए वो कर्नाटक सरकार के संपर्क में भी थीं. इंद्रजीत ने दावा किया है कि नक्सली ऐसे पैमफ्लेट छपवा रहे थे जिसमें वो अपने साथी माओवादियों को मुख्यधारा में शामिल होने के खिलाफ चेतावनी दे रहे हैं. हालांकि गौरी लंकेश ने खुद कभी अपने परिवार को नहीं बताया कि उन्हें किसी तरह की धमकी मिल रही है. इंद्रजीत लंकेश ने आगे कहा कि विचारधाराओं के खिलाफ लड़ाई ही उनकी मौत की वजह है. उनकी विचारधारा काफी मजबूत थी, चाहें वह नक्सलियों को लेकर हो या फिर दक्षिणपंथियों के लिए. हम उन्हें न्याय दिलाने के लिए एकजुट हैं. आरएसएस पर उठ रहे सवाल पर इंद्रजीत ने कहा कि ये आप लोग बेहतर जानते होंगे, मुझे इस पर कुछ नहीं बोलना है. मेरे पास इसके लिए कोई जवाब नहीं है. 
 
इंद्रजीत ने कहा कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी बिंदुओं पर विचार करें. हम अभी तक एम.एम. कुलबर्गी के हत्यारों को तक नहीं पकड़ पाए हैं. हर बिंदु से जांच होनी चाहिए. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गौरी लंकेश की हत्या को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि जो भी बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ बोलता है उस पर हमला हो जाता है और यहां तक की उसे मार भी दिया जाता है. बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की पांच सितंबर को उनके बेंगलुरु में राजा राजेश्वरी नगर में स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी है.  सिटी पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है. पुलिस ने उनकी बॉडी को घर के बरामदे से बरामद की है. बता दें कि लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे.
 
 
 

Tags

Advertisement