Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जिसके लिए जेल में राम रहीम रोता है वो हनीप्रीत बलात्कारी बाबा का खजाना लेकर भाग गई !

जिसके लिए जेल में राम रहीम रोता है वो हनीप्रीत बलात्कारी बाबा का खजाना लेकर भाग गई !

10 से 12 हजार करोड़ के साम्राज्य का मालिक बलात्कारी बाबा राम रहीम अब कंगाल होने जा रहा है. जो खूबसूरत हसीना हनीप्रीत उसके साथ साए की तरह चिपकी रहती थी, बताया जा रहा है कि वो ही राम रहीम का खजाना खाली कर चुकी है, या करने वाली है.

Advertisement
  • September 7, 2017 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: 10 से 12 हजार करोड़ के साम्राज्य का मालिक बलात्कारी बाबा राम रहीम अब कंगाल होने जा रहा है. जो खूबसूरत हसीना हनीप्रीत उसके साथ साए की तरह चिपकी रहती थी, बताया जा रहा है कि वो ही राम रहीम का खजाना खाली कर चुकी है, या करने वाली है.
 
साध्वी रेप केस में जेल में बंद राम रहीम हनीप्रीत का नाम लेकर रो रहा है और हनीप्रीत शहर-शहर भाग रही है. जेल में मुलाकातियों की लिस्ट में भी राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम दिया है, पुलिस हनीप्रीत को शहर-शहर, गांव-गांव तलाश रही है लेकिन हनीप्रीत बार-बार अपने ठिकाने बदल रही है. राम रहीम के जेल में जाने के कुछ ही घंटे बाद हनीप्रीत सिरसा में देखी गई. उसके बाद से ही हनीप्रीत का कुछ पता नहीं.
 
 
इस बीच हरियाणा पुलिस को पता चला कि हनीप्रीत नेपाल बॉर्डर से सटे यूपी के लखीमपुर खीरी में देखी गई है. हनीप्रीत पर देशद्रोह का केस दर्ज है. उस पर राम रहीम को भगाने के आरोप लगे हैं. 25 अगस्त को हिंसा भड़काने में उसका हाथ होने की बात कही जा रही है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि हनीप्रीत पुलिस को चकमा देकर नेपाल फरार हो चुकी है. 
 
 
पुलिस ने हनीप्रीत के मोबाइल की लोकेशन भी खंगाली है. उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन दिल्ली के नजफगढ़ में मिली थी. इसके बाद से ही उसका मोबाइल फोन बंद है. पुलिस को शक ये भी हनीप्रीत हुलिया बनाकर कहीं छिपी हो सकती है.
 
 
पुलिस को गुमराह करने के लिए हनीप्रीत कोई भी हुलिया बदल सकती है इसलिए पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. खबर ये भी है कि जिन फिल्मों में हनीप्रीत ने किरदार निभाए हैं उन सभी किरदारों की पुलिस ने एक कॉपी निकलवाई है और सर्कुलेट की है, ताकि हनीप्रीत भेष बदलती भी है तो उसे पकड़ा जा सके.

Tags

Advertisement