अब घर बैठे जानिए बैंक खाते से आपका आधार लिंक हुआ है या नहीं, ऐसे करें चेक

केंद्र सरकार ने सभी नए बैंक खाते खोलने और पुराने खातों के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने बैंकों से भी ये साफ कह दिया है कि ग्राहकों के अकाउंट को आधार से जोड़े और उसे सत्यापित करें. जिन लोगों के अकाउंट उनके आधार से 31 दिसंबर 2017 तक नहीं जुड़ेंगे, वे अपने बैंक खाते से कोई भी काम नहीं कर पाएंगे

Advertisement
अब घर बैठे जानिए बैंक खाते से आपका आधार लिंक हुआ है या नहीं, ऐसे करें चेक

Admin

  • September 7, 2017 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने सभी नए बैंक खाते खोलने और पुराने खातों के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने बैंकों से भी ये साफ कह दिया है कि ग्राहकों के अकाउंट को आधार से जोड़े और उसे सत्यापित करें. जिन लोगों के अकाउंट उनके आधार से 31 दिसंबर 2017 तक नहीं जुड़ेंगे, वे अपने बैंक खाते से कोई भी काम नहीं कर पाएंगे. 
 
अगर आप सरकार की ओर से तय तारीख 31 दिसंबर तक अपने अकाउंट से आधार को नहीं जोड़ते हैं तो आप अपने बैक खाते से कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे. आपके खाते का संचालन बंद हो सकता है. इसलिए अगर अब तक आप ऐसा नहीं कर पाए हैं तो अब करने के लिए तैयार हो जाइये. अब आप घर बैठे जान सकते हैं कि आपका बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक है या नहीं. 
 
तो चलिए हम बताते हैं कि उन तरीकों के बारे में जिससे आप जान पाएंगे कि आपका बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा है या नहीं.
 
वेबसाइट पर ऐसे जानें-
  1. आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  2. ‘Check Aadhaar & Bank Account Linking Status’ पर क्लिक करें.
  3. आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें.
  4. आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा, ओटीपी डालें और लॉग इन पर क्लिक करें.
  5. लॉग इन के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां आप देख सकेंगे कि आपका आधार नंबर बैंक खाते से लिंक हुआ है या नहीं.
मोबाइल पर ऐसे जानें-
  1. अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करें.
  2. अब 12 अंकों का अपना आधार नंबर डालें.
  3. यह सुनिश्चित करें कि आपने सही आधार नंबर ही डाला है.
  4. कंफर्मेशन के बाद यह आपको बताएगा कि बैंक अकाउंट आधार से लिंक्‍ड है या नहीं
ध्यान रहे कि यहां आपको सिर्फ उसी बैंक खाते की जानकारी दी जाएगी जिसका आपने हाल ही में लिंक करवाया है. अगर आपके पास और बी बैंक अकाउंट हैं तो फिर इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने पड़ेंगे. 

Tags

Advertisement