श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जहांगीर चौक पर सीआरपीएफ की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि ग्रेनेड फटने से एक शख्स की मौत हो गई है और 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
श्रीनगर के एसएसपी ने बाताया कि एक अज्ञात बदमाश ने सीआरपीएफ की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंकने का प्रयास किया, मगर ग्रेनेड उसके पास ही फट गया, जिसके चलते वो खुद भी घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि घायलों को SMHS अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. हालांकि, अभी घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
बताया जा रहा है कि इस ग्रेनेड हमले के बाद जहांगीर चौक के इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. वहीं हमले में घायल नागरिकों को अस्पताल में दाखिल किया गया है जहां उनका इलाज जारी है.